बस्ती। बस्ती सदर तहसील क्षेत्र के कबरा निवासी संजय शर्मा ने जिलाधिकारी को पत्र देकर भूमि का सीमांकन कराये जाने की मांग किया है। डीएम को दिये पत्र में संजय शर्मा ने कहा है कि सर्वे लेखपाल की आख्या के आधार पर उप जिलाधिकारी सदर ने ग्राम गंगापुर तप्पा चरकैला परगना महुली पश्चिम तहसील सदर बस्ती के आधार वर्ष खतौनी संख्या 762 के गाटा संख्या 2109/1 के सीमांकन हेतु राजस्व टीम का गठन किया था।
राजस्व टीम में दिनेश तिवारी राजस्व निरीक्षक पियारेपुर, राम हरख क्षेत्रीय सर्वे लेखपाल, दिलीप पटेल, विक्की राजस्व लेखपाल को प्रकरण के निस्तारण का निर्देश दिया गया था। अभी तक जमीन की पैमाइश नहीं किया गया। संजय शर्मा ने डीएम को दिये पत्र में कहा है कि अनेकों बार पत्र दिये जाने के बावजूद अभी तक जमीन का सीमांकन नहीं किया गया। मांग किया कि जमीन का सीमांकन कराकर प्रकरण का निस्तारण कराया जाय।
No comments:
Post a Comment