बस्ती। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में आयकर कटौती जागरूकता कार्यक्रम की कार्यशाला सम्पन्न हुयी। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यहॉ जो भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है, उसे गम्भीरता से लिया जाय। उन्होने कहा कि टीडीएस कटौती कम या ज्यादा पाये जाने पर वैधानिक जिम्मेदारिया तय की जायेगी। उन्होने कहा कि टैक्स निर्धारित समयावधि में जमा करें, जिससे भविष्य में आयकर कटौती समस्या का सामना ना करना पड़ें।
कार्यशाला में इनकम टैक्स आफीसर (फैजाबाद) ममता केसरवानी ने टीडीएस कटौती के बारे में आहरण-वितरण अधिकारियों और लेखा कर्मचारियों तथा वेतन, आयकर कटौती, रिटर्न दाखिल करने के संबंध में अधिकारियों को विस्तृत जानकारी प्रदान किया। उन्होने बताया कि टीडीएस कटौती न करने पर जुर्माना का प्रावधान है। मुख्य कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति ने बताया कि यह अवश्य देख लिया जाय कि बिलो पर आधार व पैन दर्ज हों व आधार व पैन लिंक हो।
कार्यशाल में आयकर अधिकारी विनोद कुमार सिंह, इनकम स्पेक्टर सचिन पटेल, सुपरीटेण्डन धर्मेन्द्र मिश्रा, सीएमओ डा. आर.एस. दुबे, उप जिलाधिकारी न्यायिक मनोज प्रकाश, उप निदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम सहित संबंधित आहरण-वितरण अधिकारीगण उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment