<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, November 12, 2024

मिशन शक्ति जागरुकता अभियान के तहत आज भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर किया गया चेकिंग


बस्ती। मिशन शक्ति जागरुकता अभियान के तहत आज एंटी रोमियो स्क्वाड टीम जनपद बस्ती प्रभारी उ0नि0 संजू यादव मय हमराह का0 सोनू यादव, म0का0 अनुष्का यादव, म0का0 कंचन मिश्रा के द्वारा थाना कलवारी क्षेत्रांतर्गत कस्बा कलवारी, टांडा पुल, कलवारी गायघाट, कुसौरा व अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर चेकिंग किया गया साथ ही राजपती माता प्रसाद शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, गौरा थाना कलवारी की बालिकाओं को मिशन शक्ति (नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन)  फेज़-5 के तहत महिला सुरक्षा व बचाव संबंधी जानकारी दी गई और शासन द्वारा जारी हेल्प लाइन नंबर जैसे - 1090, 181,112,1076,1098,108, की विस्तृत जानकारी देते हुए संकट के समय इनके प्रयोग हेतु बताया गया। साथ ही विभिन्न साइबर अपराधों के बारे में बताते हुए इनसे बचने और सतर्क रहने हेतु 1930 हेल्प लाइन नंबर के बारे मे बताते हुए जागरूक कर हेल्पलाइन नंबर तथा सीयूजी नंबर पर संपर्क करने हेतु बताया गया साथ ही अनावश्यक रूप से घूम रहे करीब 20 व्यक्तियों से पूछताछ कर 01 मनचले से माफीनामा भरवाया गया व शेष को सख़्त चेतावनी देकर छोड़ा गया।
इसी क्रम में थाना नगर की एंटी रोमियो टीम द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत सूर्यकमारी बालिका इंटर कॉलेज में उपस्थित छात्राओं को जागरुक करते हुए हेल्पलाइन नंबरों के बारे में बताया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages