बस्ती। इंडियन मेडिकल एसोसियशन उ प्र द्वारा विगत 6 वर्षों से की जा रही मांगों को शासन द्वारा स्वीकार किये जाने पर आई0एम०ए0 के पूर्व अध्यक्ष एवं बस्ती जनपद के वर्तमान अध्यक्ष डॉ0 अनिल कुमार श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष आई० एम० ए० बस्ती डा० नवीन कुमार, सचिव डॉ0 एन० के० चौधरी , कोषाध्यक्ष डॉ0 पी० के० श्रीवास्तव एवं समस्त बस्ती आई०एम०ए0 परिवार द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया।
उल्लेखनीय है कि इंडियन मेडिकल एसोसियशन उ०प्र0 द्वारा निरंतर विगत 6 वर्षों से 50 शैय्या से कम अस्पतालों/ नर्सिंग होमों एवं चिकित्सा प्रतिष्ठानों को ‘क्लीनिकल इसटेबलिशमेंट एक्ट’ से मुक्त रखने एवं प्रत्येक वर्ष होनेवाले सी० एम० ओ० रजिस्ट्रेशन को हटा कर 5 वर्ष पर किया जाए। उक्त मांगों को अंततः सरकार दवारा स्वीकृत किये जाने हेतु सभी ने मुख्यमंनी उ0प्र0 के प्रति आभार व्यक्त किया। एसोसियशन ने यह विश्वास दिलाया कि सरकार दवारा प्राप्त निर्देशों का अक्षरशः पालन सभी इंडियन मेडिकल एसोसियशन के सदस्यों द्वारा किया जाएगा।
जातव्य हो कि इस संबंध में रंजन कुमार सचिव उ० प्र० शासन द्वारा महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ, समस्त जिलाधिकारियों एवं समस्त मुख्यचिकित्साधिकारियों को उक्त आदेश निर्गत किया गया है। यह जानकारी डा० अनिल कुमार श्रीवास्तव अध्यक्ष आई० एम० ए० द्वारा दी गयी।
No comments:
Post a Comment