- वन विभाग के जिला गंगा समिति ने कुआनो नदी के अमहट घाट पर किया आयोजन
बस्ती। कुआनो नदी के किनारे स्थित शहर अमहट घाट पर वन विभाग के जिला गंगा समिति की ओर से गंगा उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने नदियों की स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया और विविध कार्यक्रम प्रस्तुत कर प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ डीएफओ जेपी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को नदियों को स्वच्छ रखने का संकल्प दिलाते हुए कहा कि यह हमारी प्राकृतिक धरोहर हैं। जिसे स्वच्छ बनाए रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। वन विभाग के जिला परियोजना अधिकारी अमित गुप्ता ने गंगा उत्सव के औचित्य व महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। इस दौरान चित्रकला, नृत्य, रंगोली व प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें सेंट्रल स्कूल व श्याम बहादुर आर्य कन्या इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों व उन्नति सेवा चौरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों ने हिस्सा लिया। जिन्हें पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। शाम को सामूहिक दीपदान कर मां गंगा की आरती उतारी गई। इस मौके पर आयुष चिकित्सक डॉ. वीके वर्मा, शिक्षाविद् त्रिभुवन प्रसाद मिश्र, प्रधानाचार्य माया देवी, हरीराम व ममता दास के अलावा वन विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment