<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, November 11, 2024

डीएम ने किया राजकीय धान क्रय केन्द्र का औचक निरीक्षण

बस्ती। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कप्तानगंज स्थित बहुद्देशीय ग्रामीण सहकारी समिति तथा राजकीय धान क्रय केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होने पाया कि खाद विक्रय का कार्य प्रारम्भ है। विक्रय पंजिका में अधिकतम 5 बोरी एवं क्रेताओं का विवरण दर्ज पाया गया। विक्रय पंजिका का पीओएस मशीन से मिलान करवाया गया। साथ ही आनलाईन प्रदर्शित स्टॉक का गोदाम से मिलान करवाया गया। दोनों सही पाए गए। स्थल पर उपस्थित कृषकों द्वारा केंद्र की प्रशंसा की गई।

उन्होने राजकीय धान क्रय केन्द्र के निरीक्षण में पाया कि अभी क्रय प्रारम्भ नहीं हुआ है। पंजिका में 8 कृषकों द्वारा सम्पर्क किया जाना दर्ज है। अधिकांश ने धान सूखने हेतु रखे जाने की बात बताई है। केंद्र अभी पूरी तरह से व्यवस्थित नहीं है एवं जिससे गोदाम किराये पर लिया गया है, उसका सामान भी इधर-उधर पड़ा हुआ है। इस स्थिति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि दो दिवस में केंद्र को व्यवस्थित करें। उन्होने पाया कि क्रय केन्द्र पर उपकरण जैसे-पीओपी मशीन, पावर डस्टर/विंनोइंग मशीन, इलेक्ट्रॉनिक कांटा उपलब्ध है। निरीक्षण के दौरान विक्रय केन्द्र संचालक विजयभान पाण्डेय, क्रय केन्द्र संचालिका तथा संबंधित अधिकारी व कृषकगण उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages