<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, November 25, 2024

सड़क हादसे में कार चालक समेत पांच लोग घायल, महिला की मौत


महादेवा (बस्ती)। गोरखपुर लखनऊ हाईवे पर स्थित संत कबीर नगर जनपद के दुधारा थाना अंतर्गत टेमा चौराहे पर रविवार/सोमवार की रात अनियंत्रित ट्रेलर की ठोकर से स्विफ्ट चालक सहित कार में सवार एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । राहगीरों समेत स्वजनों ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी मुंडेरवा पहुंचाया, हालत गंभीर देख चिकित्सक ने घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया । ओपेक चिकित्सालय कैली पहुंचते ही चिकित्सक ने 49 वर्षीय बेबी पाल पत्नी जय प्रकाश पाल को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायलों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक लालगंज थानाक्षेत्र के बनकटी कस्बा निवासी जय प्रकाश पाल रविवार की शाम करीब 4 बजे अपनी पत्नी बेबी पाल, बेटा रोशन पाल व दो बहुओं निभा पाल पत्नी अश्वनी पाल, अनुष्का पाल पत्नी आनंद पाल तथा पोती अनन्या पाल पुत्री अश्वनी पाल को साथ लेकर अपने भांजे की शादी में शामिल होने संतकबीरनगर जिले के दुधारा थानांतर्गत भुवनडाड़ गाँव गए हुए थे। शादी संपन्न होने पर रविवार/सोमवार की रात करीब 2 बजे स्विफ्ट कार से सभी को भेज दिए तथा कार के पीछे पीछे बाइक चलाते हुए वापस लौट रहे थे। जैसे ही कार हाइवे के टेमा चौराहे पर पहुंची कि बस्ती की तरफ से जा रहे अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आ गई। ट्रेलर का टक्कर इतना जोरदार था कि कार घसीटते हुए और सड़क किनारे एक लोहे के खम्भे से जा टकराई जिससे चालक सहित गाड़ी में सवार बेबी पाल, रोशन पाल, निभा पाल व अनुष्का पाल तथा अनन्या पाल गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों का इलाज गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है जबकि मृतका बेबी पाल का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages