<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, November 14, 2024

अनुदान वाले समस्त कृषि यंत्रों के चयन हेतु ई०-लाटरी कार्यक्रम संपन्न


बस्ती। सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन एवं कृषि यन्त्रीकरण की अन्य योजनाओं में ई-लाटरी के माध्यम से चयन किये जाने हेतु जिलाधिकारी/अध्यक्ष रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में ई०-लाटरी कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ। उक्त जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक अशोक कुमार गौतम ने बताया कि समस्त उपस्थित कृषकगण एवं प्रगतिशील कृषकगण की सहमति से दो चक्र में ई०-लाटरी की प्रक्रिया प्रारम्भ हुई, जिसमें एक चक्र माकड्रिल के रूप में तथा एक चक्र फाइनल चयन चक्र के रूप में संपादित किया गया।
उन्होने बताया कि जिन कृषकगण का चयन सुनिश्चित हुआ तथा नियमानुसार लक्ष्य के सापेक्ष एक प्रतीक्षा सूची वाले कृषकों को उनके पंजीकृत दूरभाष संख्या पर एस०एम०एस० के माध्यम से निदेशालय स्तर से स्वतः सूचित कर दिया गया है। कार्यक्रम में कार्यकारी समिति (डीएलईसी) के समक्ष भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा जनपद में बुकिंग हुए रू. 10000 से अधिक अनुदान वाले समस्त कृषि यंत्रों का विस्तृत विवरण देते हुए  विकास खण्डवार/योजनावार कृषि यंत्रों का ई-लाटरी जिलाधिकारी की अनुमति से किया गया।
कार्यक्रम में जिला उद्यान अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, प्रगतिशील कृषक रामपूरन चौधरी, अरविन्द सिंह, परमानन्द सिंह, आज्ञाराम वर्मा, वन्दना, कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रतिनिधि, जिला प्रबन्धक अग्रणी बैंक सहित अन्य डी.एल.ई.सी. के सदस्य सहित जनपद के संबंधित कृषकगण उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages