<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, November 9, 2024

आप जिलाध्यक्ष ने सरकारी प्राथमिक स्कूल को बंद कराये जाने का किया विरोध, सौंपा ज्ञापन

 गोरखपुर। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में गोरखपुर जिले के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने योगी सरकार द्वारा लगभग 27000 सरकारी प्राथमिक विद्यालयों के बन्द करने के निर्णय के खिलाफ गोरखपुर जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी के अनुपस्थिति में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंप कर कड़ा विरोध दर्ज कराया।


उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों को लेकर हाल ही में मीडिया में आई खबरों के अनुसार 27,000 सरकारी स्कूलों को बंद करने की योजना बनाई गई है। यह प्रदेश सरकार द्वारा 2020 तक बंद किए गए 26,000 स्कूलों के बाद अब एक नया कदम है। सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश न केवल सरकार की नीतियों को संदिग्ध बनाता है बल्कि यह सीधे तौर पर गरीब, दलित और पिछड़े वर्ग के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने जैसा है। 

प्रदेश की योगी आदित्यनाथ जी की सरकार द्वारा जानबूझकर सरकारी विद्यालयों के पास निजी विद्यालयों को मान्यता देने और उन्हें खोलने की नीति अपनाई जा रही है, ताकि सरकारी विद्यालयों में छात्र की संख्या कम हो सके और उन्हें बंद करने का रास्ता तैयार हो। यह एक सुनियोजित साजिश प्रतीत हो रही है, जिसके अंतर्गत सरकारी विद्यालयों के पास निजी विद्यालयों की अनुमति दी जा रही है, जबकि नियमानुसार 1 किलोमीटर की परिधि में ऐसे विद्यालयों को मान्यता नहीं दी जा सकती।

आम आदमी पार्टी मांग करती है कि हर जनपद के हर ब्लॉक में ऐसे विद्यालयों को चिन्हित कर कार्यवाही की जाए, जो सरकारी विद्यालयों के पास स्थित हैं और अवैध रूप से खोले गए हैं। यह एक गंभीर मामला है, क्योंकि इन निजी विद्यालयों की अनुमति देने से सरकारी विद्यालयों में छात्रों की संख्या घटती है और उनका अस्तित्व संकट में आ जाता है। 27,000 सरकारी विद्यालयों को बंद करने का आदेश गलत है इससे न केवल छात्रों की शिक्षा पर प्रतिकूल असर पड़ेगा, बल्कि इससे कई योग्य शिक्षक बेरोजगार हो जाएंगे, जो पहले से राज्य सरकार की शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास कर चुके हैं और उन्हें रोजगार का अवसर मिल चुका है। इस कदम से सरकारी शिक्षा का ढांचा कमजोर  होने के साथ साथ सामाजिक असमानता और आर्थिक विषमताओं को बढ़ावा मिलेगा।

आम आदमी पार्टी आपसे मांग करती हैं कि इस मामले को संज्ञान लेकर सरकार की शिक्षा विरोधी नीतियों पर तुरंत रोका लगाई जाए। और सरकारी विद्यालयों को बचाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं, ताकि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके और शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित रहे।

आज के कार्यक्रम में श्रम प्रकोष्ठ के हरेंद्र यादव, शिक्षा प्रकोष्ठ के अमिताभ जायसवाल, अरुण श्रीवास्तव, फजील अहमद, अविनाश प्रजापति एडवोकेट, कलीम हिंदुस्तानी, दिलीप मौर्या आशीष कुशवाहा, रितु सागर, धनन्जय श्रीवास्तव, अनिरुद्ध यादव, मीडिया प्रभारी नरेंद्र धारिया, सुभाष चंद्र मौर्या सहित तमाम कार्यकर्ता एवम पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव मक़सूद आलम एडवोकेट ने किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages