<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, November 20, 2024

दुश्वारी झेल रहे द्विजेश मार्ग से आवागमन करने वाले राहगीर

 - इस सड़क से गुजरते हैं रोजाना शहर के तीन वार्डों के लोग

बस्ती। शहर के पचपेड़िया मार्ग से पुरानी बस्ती क्षेत्र को जाने वाला द्विजेश मार्ग बदहाल पड़ा है। जीर्णाेद्धार के लिए कई बार नागरिकों ने नपा व जिला प्रशासन से गुहार लगाई लेकिन नतीजा सिफर रहा।

रोडवेज से पटेल चौक तक जाने वाला पचपेड़िया मार्ग सुधर चुका है। बावजूद इसके, गदहाखोर में इसी सड़क से निकलकर पुरानी बस्ती क्षेत्र के नरहरिया, मिश्रौलिया व पठान टोला वार्ड के तकरीबन दस हजार नागरिकों से जुड़ी दूसरी प्रमुख सड़क भी बदहाल हो चुकी है। लोगों का कहना है कि इस सड़क पर तकरीबन दस साल पहले कुछ मरम्मत कार्य हुआ था। उसके बाद कोई कार्य नहीं कराया गया।

इस सड़क पर हर कदम पर गड्ढे बन चुके हैं। नाली भी ध्वस्त हो चुकी है। यहां बाइक और साइकिल सवार तो गिरकर घायल ही हो रहे हैं। बड़े व भारी वाहनों के पलटने का भय बना रहता है। यहां के नागरिक राजेश्वर तिवारी, सुनील चौधरी, विवेक पांडेय, जेपी श्रीवास्तव और शक्ति शर्मा ने कहा कि तमाम बार इसके लिए पालिका प्रशासन व जिम्मेदारों तक बात पहुंचाई गई, मगर परिणाम शून्य रहा। 

सुधारी जाएगी सड़क 

नगर पालिका की चेयरमैन नेहा वर्मा ने बताया कि जल्द ही सड़क का सर्वे करवाकर समस्या का समाधान कराया जाएगा। द्विजेश मार्ग को बेहतर बनाया जाएगा। शहर की सभी सड़कों को मरम्मत व नवीनीकरण कराया जाएगा।  

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages