<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, November 21, 2024

भाजपा नेता के शिकायत पर जगदीश स्वीट्स पहुंचे उच्चाधिकारी


बस्ती। सोमवार 18 नवम्बर को समाजसेवी भाजपा नेता चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा के शिकायत के क्रम में अपर जिलाधिकारी बस्ती के निर्देश पर फूड स्पेक्टर धन्नजय सिंह ने जगदीश स्वीट्स हर्रैया पहुंच कर रसमलाई का सेम्पल लेकर जांच के आधार पर कार्यवाही का आश्वासन दिया किन्तु जांच के दौरान रसमलाई में मिले मृत मधुमक्खी पर न तो त्वरित कार्यवाही किया न ही समाजसेवी के बार बार कहने पर रसोईघर व भण्डार गृह का जांच ही कराया। ऐसे में श्री पाण्डेय ने फूड स्पेक्टर पर जांच में शिथिलता बरतने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर आनलाइन शिकायत दर्ज कराते हुए मिलावट व मिलावटखोरों के विरुद्ध औचक निरीक्षण कर कार्यवाही का मांग किया था। जिसके क्रम में एक बार पुनः फूड स्पेक्टर धन्नजय सिंह व चीफ फूड स्पेक्टर अनिल सिंह ने जगदीश स्वीट्स हर्रैया पहुंच कर शिकायत कर्ता सुदामा पाण्डेय को बुलाकर सघन जांच करते हुए जांच रिपोर्ट तैयार कर दुकानदार को नोटिस जारी किया व शीघ्र सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराने का आश्वासन दिया। श्री पाण्डेय ने कहा कि जिस तरह जनपद में मिठाई, जूस व अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट का कारोबार चल रहा है उसके लिए जनता को मुखर होकर आवाज बुलंद करना होगा वरन अधिकाधिक धनार्जन के लोभी व्यापार के नाम पर मीठा जहर बेचकर मालामाल होते रहेंगे व जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करते रहेंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages