<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, November 10, 2024

डॉ० आसिम उन्नाव का कबीर की धरती पर किया गया भव्य स्वागत

 संतकबीरनगर। उन्नाव के जाने-माने प्रतिष्ठित प्रमुख उद्यमी एवं वरिष्ठ समाज सेवी डॉक्टर आसिम खान के कबीर की सरजमी के आगमन पर पूर्व जिला पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी एवं वरिष्ठ सपा नेता जनाब शोऐब अहमद नदवी, पूर्व ब्लाक प्रमुख महमूद आलम चौधरी, प्रमुख उद्योगपति एवं समाजसेवी महाराष्ट्र शहनाज खान, जियाउर्रहमान अहमद चौधरी ने डॉ० आसिम को फूल माला पहनाकर, बुकें, अंग वस्त्र व स्मृती चिन्ह भेंट कर उनका गर्मजोशी और आदर के साथ भव्य एवं जोरदार इस्तेकबाल किया। स्वागत के पश्चात जनाव शोऐब अहमद नदवी ने मिडिया से बताया कि डॉक्टर आसिम खान उन्नाव के जाने- माने व्यापार जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक ऐसी शख्सियत हैं जो उनके सरल स्वभाव, व्यक्तिगत व्यक्तित्व, मृदभासी, कुशल व्यापार, कौशल क्षमता, सफलता और समाज के प्रति उनके सराहनीय योगदान के कारण सभी के दिलों पे राज करते है। कबीर की धरती सेमारियांवा की सरजमीं पर पहुंचतें ही लोगों ने अपार स्नेह, प्यार, दुलार, सम्मान देते हुए सम्मानित किया। स्वागत सम्मान समारोह के अवसर पर महाराष्ट्र के उद्योगपति व वरिष्ठ समाज सेवी शहनाज खांन ने जनाब आसिम के उपलब्धियां के बारे में बताते हुए कहा कि उनकी सफलता की कहानी न सिर्फ व्यापारियों के लिए बल्कि नवयुवाओं के लिए भी प्रेरणास्त्रोत है। 


सेमरियांवा के सरजमी पर पहुंचते ही डॉक्टर आसिम खान से मिलने के लिए उनके चाहने वालों में काफी उत्साह देखा गया। वही सभी ने इस खास मौके को अपने जीवन में खास मानते हुए उनका जोरदार भव्य स्वागत सम्मान किया। स्वागत सम्मान समारोह के पश्चात डॉक्टर आसिम खान ने सभी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हुए अपने अनुभवों को सभी के साथ साझा किया और उन्नाव की तरक्की में योगदान देने का संकल्प भी व्यक्त किया। स्वागत समारोह के दौरान जौहर अली खान, तौफीक अहमद, जाहिद अली, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद गुफरान, शिवम शुक्ला, संतोष सोनी, सालीम हाशमी, अयान खान, डॉ०आलम, डॉक्टर आफताब, सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजुद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages