बस्ती। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने जनपद के सभी किसान बन्धुओं से अपील किया है कि पराली/पुआल को अपने खेतो में न जलाकर अपने नजदीकी गो आश्रय स्थलों को दान में दें, जिसका उपयोग गो आश्रय स्थलो पर रखे गये गोवंशों के चारे एवं बिछावन के रूप में किया जा सकें। यह एक पुनीत कार्य है।
उन्होने बताया कि धान की फसल/पुआल को खेतों में जलाने से मृदा स्वास्थ्य प्रभावित होता है तथा धुएं के कारण वायु प्रदूषण होता है। धुएं के कारण आस-पास रहने वाले मनुष्यों का भी स्वास्थ्य प्रभावित होता है। उन्होने समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया है कि निर्देशों का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित हो।
No comments:
Post a Comment