गोरखपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लेखपाल संघ भवन में हुआ। जिसकी अध्यक्षता राजस्व अमीन संग्रह के जिला अध्यक्ष पृथ्वी नाथ गुप्ता और संचालन लेखपाल संघ के जिला मंत्री हर प्रकाश श्रीवास्तव ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष रूपेश श्रीवास्तव और विशिष्ट अतिथि महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल रहे । बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार के शासनादेश के अनुसार लेखपाल से राजस्व निरीक्षक पद पर प्रमोशन में विभागीय अधिकारियों द्वारा की जा रही अनियमितता के बारे में चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रूपेश कुमार श्रीवास्तव और विशिष्ट अतिथि मदन मुरारी शुक्ल ने कहा कि जब शासन की मंशा के अनुसार प्रमोशन की कार्रवाई पूरी हो चुकी है तो विभाग में खाली शत प्रतिशत पदों पर प्रमोशन पाए अधिकारियों को नियुक्त किया जाए। ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार के ही कुछ अधिकारी सरकार के मंशा पर पलीता लगा रहे हैं, इसलिए आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर सभी रिक्त पदों पर लेखपाल और अमीन से प्रमोशन पाए राजस्व निरीक्षक को तत्काल नियुक्त किए जाने का अनुरोध किया है।
इस अवसर पर अशोक पांडे, राजस्व अमिन संग्रह के प्रांतीय उपाध्यक्ष पंडित श्याम नारायण शुक्ल, जिला अध्यक्ष पृथ्वी नाथ गुप्ता, हरि नारायण श्रीवास्तव, अनूप कुमार, इजहार अली कर्मचारी नेता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment