<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, November 20, 2024

जानलेवा हमले में पुरानी बस्ती पुलिस पर एकतरफा कार्यवाही का आरोप

बस्ती। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के गोबरहिया निवासी राजनरायन शुक्ल एवं शैलेन्द्र शुक्ल के बीच गली की जमीन को लेकर मंगलवार को हुये विवाद में तीसरे पक्ष ने 200 मी. दूर से आकर पूर्व नियोजित तरीके से जानलेवा हमला कर दिया। घटना में श्यामकृष्ण शुक्ल, ओमकृष्ण शुक्ल पुत्रगण दुर्गा प्रसाद शुक्ल व इनकी भाभी सरस्वती शुक्ल को सिर व नाक पर चोट लगी है। सिर मे कई टांके लगे हैं।


मामले में श्यामकृष्ण शुक्ल घायलों को लेकर पुरानी बस्ती थाने पहुचे। यहां एसओ महेश सिंह ने प्रार्थना पत्र लेने से इनकार कर दिया और थाने से भगा दिया। श्यामकृष्ण शुक्ल की भतीजी खुशबू शुक्ला ने पुलिस की एकतरफा कार्यवाही पर सवाल उठाया तो एसओ ने उसे लाठी से पीटने का निर्देश दे डाला। एक महिला सिपाही उस पर टूट पड़ी। हताश निराश पीड़ित थाने के बाहर चले आये। बाद में पुलिस कप्तान से आनलाइन शिकायत किया। इस मामले में एसओ महेश सिंह से बात की गई तो उन्होने कहा सीओ जांच करेंगे इसके बाद दूसरे पक्ष का मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

श्यामकृष्ण शुक्ल ने कहा राजनरायन शुक्ल एवं शैलेन्द्र शुक्ल के बीच हुये द्विपक्षीय विवाद में डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची थी। दोनो पक्षों का विवाद आपसी सहमति के आधार पर खत्म हो गया था। लेकिन तीसरे पक्ष शैलेष उर्फ प्रसिद्ध शुक्ल, प्रमोद शुक्ल पुत्र चन्द्रभूषण शुक्ल, राहुल शुक्ल पुत्र स्व. विजयप्रताप, शोभित शुक्ल पुत्र स्व. विजयप्रताप शुक्ल व सोनू शुक्ल पुत्र रामजी शुक्ला आदि ने दबंगई दिखाते हुये जानलेवा हमला कर दिया। उनका मकसद दोनो पक्षों में विवाद कायम रखना है। इसलिये समझौते के बावजूद भी उन्होने मामले को तूल दे दिया। पुलिस कप्तान को प्रार्थना आनलाइन प्रार्थना पत्र देकर पीड़ित पक्ष ने चोटिल का मेडिकल कराकर मुकदमा दर्ज कराते हुये कार्यवाही की मांग किया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages