- दिव्यांग बच्चों को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ना आवश्यक : जेडी
बस्ती। समग्र शिक्षा के समेकित शिक्षा अंतर्गत एकदिवसीय मंडलीय कार्यशाला का आयोजन शहर स्थित एक होटल में मंगलवार को किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक बस्ती मंडल ओमप्रकाश मिश्र द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक संजय कुमार शुक्ल की अगुवाई में अतिथियों का माल्यार्पण कर और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि यदि कोई कार्य मिलजुल कर किया जाए तो उसका परिणाम निश्चित रूप से सार्थक होता है। दिव्यांग बच्चे शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़ सकें इसके लिए कार्यशाला आयोजित की जा रही है। एडी बेसिक ने कहा कि हमें प्रत्येक दिव्यांग बच्चे के आत्मबल तथा इच्छाशक्ति को मजबूत करना होगा, तभी प्रत्येक दिव्यांग बच्चा सफल हो सकेगा। कार्यशाला को जिला विद्यालय निरीक्षक जगदीश प्रसाद शुक्ल, राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ के राज नारायण सिंह, उपनिदेशक दिव्यांगजन विभाग बस्ती मंडल अनूप सिंह, आरबीएसके नोडल डॉ एके चौधरी, मनोविज्ञान केंद्र गोरखपुर की प्रवक्ता डॉ सीमा श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। कार्यशाला में मंडल के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा, सभी स्पेशल एजुकेटर, फिजियोथैरेपिस्ट, 10 दिव्यांग बच्चे एवं उनके अभिभावकों ने प्रतिभाग किया।
कार्यशाला में मंडलीय समन्वयक मिथिलेश श्रीवास्तव, समेकित शिक्षा के जिला समन्वयक रजनीश बैद्यनाथ, सुनील कुमार त्रिपाठी, करुणा त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment