<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, November 13, 2024

मंडल के पौने तीन सौ किसानों ने धान बेंच कर कमाए तीन करोड़

 इस बार मंडल को मिला है डेढ़ लाख एमटी धान खरीद का लक्ष्य

बस्ती। मंडल में अब तक 277 किसानों ने दस दिन में धान बेंचकर तीन करोड़ रुपए का भुगतान पा लिया है। अधिकारियों का दावा है कि इस बार किसी भी किसान का बकाया नहीं रहने पाएगा।

किसान को माला पहना कर स्वागत करते आरएफसी

पहली नवंबर से धान की खरीद शुरू हो चुकी है। मंडल में धान खरीद के लिए कुल 203 केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिसमें बस्ती में 52, संतकबीरनगर में 86 व सिद्धार्थनगर में 65 खरीद केंद्र बनाए गए हैं। धान खरीद के लिए कुल डेढ़ लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य शासन ने निर्धारित किया है। जिसके तहत बस्ती जिले को 50 हजार एमटी, संतकबीरनगर को 40 हजार व सिद्धार्थनगर को 60 हजार एमटी धान खरीदने का लक्ष्य दिया गया है। जिसके सापेक्ष अब तक बस्ती के डिप्टी आरएमओ बिपिन कुमार की अगुवाई में 113.8, संतकबीरनगर में 145.60 व सिद्धार्थनगर में 123.36 एमटी धान की खरीद हो चुकी है। इस प्रकार अब तक मंडल में कुल 382 एमटी धान की खरीद हो गई है। खाद्य विभाग के संभागीय लेखाधिकारी आशीष भास्कर के अनुसार कुल 277 किसानों को तीन करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। बहुत जल्द ही अब धान की खरीद में तेजी आ जाएगी और सबका भुगतान उसी अनुसार लगातार किया जाएगा। पूरा प्रयास किया जाएगा कि किसी भी किसान के धान का समर्थन मूल्य बकाया न रह जाए।

पहली बार धान की सफाई के लिए मिल रहा धन

धान क्रय नीति के तहत इस वर्ष पहली बार किसानों को धान की सफाई के एवज में 20 रुपए प्रति कुंतल का भुगतान किया जा रहा है। जबकि पहले किसानों के भुगतान से पहले सफाई के नाम पर 20 रुपए प्रति कुंतल की कटौती कर दी जाती थी। शासन ने धान का समर्थन मूल्य 23 सौ रुपए प्रति कुंतल निर्धारित किया है। साथ ही सफाई के लिए 20 रुपए प्रति कुंतल अतिरिक्त का भुगतान किया जा रहा है। आरएफसी यानी कि संभागीय खाद्य नियंत्रक दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि किसानों को शासन की ओर से दी जाने वाली सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। बताया कि केंद्रों पर धान बेचने के लिए पहुंचने वाले किसानों का माला पहनाकर सम्मान भी किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages