बस्ती। बजाज चीनी मिल रुधौली अंतर्गत गन्ना क्रय केंद्र बहादुरपुर कुसौरा सेंटर पर गन्ना खरीद का शुभारंभ विधि विधान से किया गया। सीनियर गन्ना अधिकारी बाल सिंधु गगन पांडे एवं क्षेत्रीय अधिकारी प्रवीण सिंह ने किया। सीनियर गन्ना अधिकारी बाल सिंधु गगन पांडे ने उपस्थित किसान भाइयों को मिठाई खिलाकर मंत्रोचार के द्वारा केंद्र का शुभारंभ करते हुए कहा की आप लोग साफ सुथरा एवं ताजा जड़ पाती साफ करके ही केंद्र पर गन्ने की सप्लाई करें। किसान भाइयों से उन्होंने कहा की तोल पर्ची प्राप्त हो जाने पर ही किसान भाई गन्ने की कटाई करें। जिससे ताज़ा गन्ना चीनी मिल को सप्लाई हो सके । ताज़ा गन्ना सप्लाई करने पर किसान भाइयों को फायदा होता है। हम आपकी सेवा में हमेशा तत्पर हैं कृषकों की जो भी समस्याएं होंगी उसका तत्काल निस्तारण किया जाएगा। जिन किसान भाइयों के सट्टे लाक है वह तत्काल अपना सट्टा खुला लें जिससे उन्हें समय से पर्ची प्राप्त हो सके और वह समय से गन्ना की सप्लाई कर गेहूं की बुवाई कर लें । कृषकों से हमारी अपील है कि अपने सट्टे की जांच कर ले किस कारण से सट्टा लाक है उसे देख ले और अपना कागज गन्ना केंद्र पर या सहकारी गन्ना समिति पर ले जाकर जमा कर सकते हैं । क्षेत्रीय अधिकारी प्रवीण सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किया केंद्र पर गन्ना सुपरवाइजर नवीन दुबे सेंटर मुंशी एवं सैकड़ो कृषक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment