<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, November 10, 2024

जरूरतमंदों के लिये वरदान हैं निःशुल्क चिकित्सा शिविर - डा. वी.के. वर्मा

बस्ती। रविवार को पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल एवं पैरा मेडिकल कॉलेज गोटवा में प्रबंधक डा. वी.के. वर्मा के संयोजन में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 273 मरीजों के ब्लड प्रेशर, शुगर, हेमोग्लोबीन आदि की जांच कर निःशुल्क औषधि उपलब्ध कराया गया।

लगभग 35 वर्षाे से निरन्तर चिकित्सा सेवा से जुड़े डा. वी.के. वर्मा ने शिविर के आरम्भ में कहा कि अनेक जरूरतमंद मरीज धन के अभाव में अस्पताल आने से कतराते हैं। उनके लिये ये शिविर वरदान साबित होते हैं। कहा कि पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल एवं पैरा मेडिकल कॉलेज द्वारा समय- समय पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर के साथ ही मानव सेवा के अनेक कार्यक्रम किये जाते हैं। अभी कांवड यात्रा के द्वारा एक सप्ताह तक गोटवा में में यात्रियों की सेवा के साथ ही उनका निःशुल्क उपचार किया गया। यही नहीं ठंड के दिनोें में हास्पिटल द्वारा जरूरतमंदों में कम्बल का भी वितरण किया जाता है।
निःशुल्क चिकित्सा शिविर में मुख्य रूप से डा. आर.एन. चौधरी, डा. आलोक रंजन, डा. चन्दा सिंह, डा. मनोज कुमार मिश्र, डा. इरफाना बानो, डा. लालचंद यादव, डा. रीतेश चौधरी, डा. अतुल कुमार के साथ ही स्वास्थ्य कर्मी धु्रव चौधरी, शिव प्रसाद चौधरी, सतीश चौधरी, राजेश सिंह, सूरज चौधरी, श्रवण कुशवाहा, श्याम किशोर दूबे, राम प्रकाश तिवारी, दीनबंधु उपाध्याय, मनोज गुप्ता, मनीष चौधरी, राम स्वरूप, शिवशंकर, उदयभान, गोल्डी, फूलपती, मनीषा, कविता गौतम, शालू यादव, लक्ष्मी, माया, पूजा, रंजन, शाजिया, अनीता, सावित्री, मालती  आदि ने योगदान दिया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages