अयोध्या। देश की सिंधी समाज की संस्था सिंधु एकता मंच में अमृत राजपाल को राष्ट्रीय सलाहकार बनाया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कोटवानी द्वारा पत्र जारी करके अमृत राजपाल जी को बधाई व शुभकामनाएं दी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कोटवानी ने कहा कि अमृत राजपाल द्वारा लगातार सिंधी भाषा के संरक्षण व विकास में लगातार अनेक कार्य उत्तर प्रदेश में किए है और सिंधु संस्कृति के विकास व सिंधी समाज के समाजहितो में उन्होंने अपना अमूल्य योगदान समय समय दिया है आशा नहीं विश्वास है उनको राष्ट्रीय सलाहकार बनाकर देश में सिंधी समाज की एकजुटता को बल मिलेगा।
सिंधु एकता मंच के नवनियुक्त राष्ट्रीय सलाहकार अमृत राजपाल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कोटवानी जी सहित राष्ट्रीय कमेटी का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सिंधियत व सिंधी भाषा के विकास की सेवा को और मजबूती के साथ सभी के सहयोग व समर्पण से आगे बढ़ाया जाएगा और सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक रूप से देश के सिंधी समाज को और मजबूती प्रदान की जाएगी।
अमृत राजपाल की नियुक्ति पर अयोध्या सिंधी समाज के सेंट्रल पंचायत शहर के मुखिया पवन जीवानी, अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद पंजवानी, अयोध्या सिंधी सेंट्रल पंचायत रामनगर के मुखिया ओम प्रकाश अंदानी, सिंधु एकता मंच के राष्ट्रीय निदेशक हरीश मंध्यान, मातृशक्ति की राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता तिलवानी, मातृशक्ति की राष्ट्रीय संयोजिका नीलम मंध्यान, मोती चुगवानी, जिला संयोजिका नीतू चावला, अयोध्या मंडल प्रभारी राजकुमार मोटवानी, नरेश केवल रामानी, संयुक्त सचिव उमेश संगतानी, जिला प्रवक्ता कोमल संगतानी, उमेश जीवानी, दिलीप बजाज ,डा.महेश सुरतानी, सिंधु सेवा समिति के कोषाध्यक्ष सुनील मध्यान, कनक चौनानी, दामिनी लखमानी, विशन मदनानी आदि सम्मानित जनों ने बधाई व शुभकामनाएं दी।
No comments:
Post a Comment