<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, November 25, 2024

अजित पवार, शरद पवार ने महाराष्ट्र के प्रथम मुख्यमंत्री यशवंतराव बलवंतराव चव्हाण को श्रद्धांजलि दी


मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (राकांपा-एसपी) प्रमुख शरद पवार और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने राज्य के पहले मुख्यमंत्री यशवंतराव बलवंतराव चव्हाण की पुण्यतिथि पर सोमवार को उनके स्मारक पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
शरद पवार ने अपने गुरु यशवंतराव बलवंतराव चव्हाण की समाधि ‘प्रीतिसंगम’ पर पुष्पांजलि अर्पित की। बाद में उनके भतीजे और राकांपा प्रमुख अजित पवार भी स्मारक पहुंचे और दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी।
शरद पवार के साथ उनके पोते रोहित पवार भी थे। अजित पवार पिछले साल कई अन्य विधायकों के साथ मिलकर राज्य की एकनाथ शिंदे-भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) सरकार में शामिल हो गए थे, जिसके कारण उनके चाचा शरद पवार द्वारा स्थापित राकांपा विभाजित हो गई थी।
महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए हाल में संपन्न हुए चुनावों में अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा ने 41 सीट जीतकर अच्छा प्रदर्शन किया, जबकि उनके चाचा की अगुवाई वाली राकांपा (एसपी) केवल 10 सीट जीत सकी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages