बस्ती। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रांतीय अधिवेशन के दूसरे दिन की शुरुआत प्रदेश अध्यक्ष सोहन लाल वर्मा और प्रधान संरक्षक गुमान सिंह द्वारा मां सरस्वती और पेंशन शहीद डॉक्टर रामाशीष सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ।कार्यक्रम के प्रथम सत्र में प्रदेश प्रवक्ता श्रवण कुमार कुशवाहा द्वारा संगठन की तरफ से 6 सूत्री प्रस्ताव लाए गए जिस पर तमाम पदाधिकारी, सदस्यों द्वारा चर्चा की गई और अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए गए इसके बाद सर्वसम्मति से सभी प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई जिसमें सभी शिक्षकों को सेवा सुरक्षा प्रदान करने हेतु अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों का राजकीयकरण किया जाय,विद्यालयों में शिक्षकों की पदोन्नति को प्रदेश स्तर पर हो,कार्यालयों में सिटीजन चार्टर लागू हो,शिक्षकों का NOC रहित मेरिट आधरित स्थानांतरण हो,प्रधानाचार्य भर्ती प्रक्रिया को लिखित परीक्षा के माध्यम से हो,वित्त विहीन की शिक्षको के लिए नियमावली बनाने और सम्मान जनक मानदेय दिए जाने सहित अन्य कई विषयों पर चर्चा परिचर्चा के साथ प्रस्ताव को पारित किया गया जिसे अधिवेशन में शामिल शिक्षकों ने ध्वनिमत से समर्थन किया।
जिसके क्रम में प्रदेश संरक्षक डॉक्टर हरि प्रकाश यादव ने कहा अगर हमारे ज्ञापन पर किसी प्रकार का कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो आगामी 3 मार्च को प्रदेश भर के शिक्षक हजारों की संख्या में शिक्षा निदेशालय लखनऊ घेराव करेंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग और शासन की होगी।
कार्यक्रम की द्वितीय सत्र में प्रदेश कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया जिसमें दीपक सिंह सिंगर और प्रमोद पाठक को प्रदेश मंत्री तथा राजू राम रतन और जगत नारायण मौर्य, मोहम्मद जावेद को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।शैक्षिक गोष्ठी में जनता इंटर कॉलेज बस्ती के प्रधानाचार्य डॉक्टर कृष्ण देव द्विवेदी ने अपनी बात रखते हुए कहा शिक्षा किसी भी राष्ट्र के आर्थिक, सामाजिक और मानसिक विकास के रीढ़ होती है बगैर शिक्षा किसी भी राष्ट्र का विकास नहीं हो सकता।
प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा ने अध्यक्षीय भाषण में अपनी बात रखते हुए सभी शिक्षकों को आभार प्रकट करते हुए कहा संगठन शिक्षक हितों के लिए सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ने के लिए हर स्तर से तैयार है।प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश पासी ने कहा कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट पूरे प्रदेश में सबसे मजबूत, जुझारू और कार्यरत शिक्षकों का संगठन है जिससे जुड़कर हम आप सभी को अपने अधिकारों की लड़ाई लड़नी है।
प्रदेश उपाध्यक्ष संतराम बौद्ध ने कहा (एकजुट) माध्यमिक शिक्षा विभाग से भ्रष्टाचार मिटाने के लिए प्रतिबद्ध है जिसमें सिटीजन चार्टर एक मील का पत्थर साबित होगा।प्रदेश मंत्री विजय कुमार जायसवाल ने कहा जिस दौर में तमाम पुराने संगठन दलाली और सत्ता की चाटुकारिता को अपना ध्येय बना लिए हैं वहीं एकजुट प्रदेश भर के शिक्षकों के हक और अधिकार की लड़ाई करने वाला एकमात्र संगठन बन चुका है।संगठन के प्रदेशीय मंत्री संदीप शुक्ला ने कहा शिक्षक राष्ट्र निर्माण की आधारशिला तैयार करता है अगर शिक्षक ही अपने सेवा सुरक्षा जैसे अधिकारों से वंचित और पीड़ित रहेगा तो भला वह कैसे राष्ट्र और समाज का निर्माण करेगा।
प्रांतीय अधिवेशन के आयोजन और प्रदेश कोषाध्यक्ष विजेंद्र कुमार ने अधिवेशन में पधारे हुए सभी अतिथियों, अधिकारियों, प्रांतीय पदाधिकारियों, जिला कार्यकारिणी सहित आयोजक मंडल सहित प्रदेश भर से पधारे हुए सभी शिक्षकों का आभार और धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया प्रदेश भर से आए हुए लगभग 6000 से अधिक शिक्षक, शिक्षिकाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया।
कार्यक्रम में शिक्षकों की इस उत्साह जनक उपस्थिति ने पूरे बस्ती मंडल को गदगद कर दिया।सम्राट मिथिलेश मौर्य, कार्यक्रम में कृष्ण दत्त त्रिपाठी, ओम प्रकाश शर्मा, सुरेश सिंह, डॉक्टर पीयूष दत्त सिंह, विजय सिंह, संतोष सिंह, राजकमल, मोहम्मद अलीम, जयराम सिंह, अनिल यादव, देशराज सिंह, चंद्रभान वर्मा, बृजनंदन सिंह, अजय कुमार, मुन्नुलाल शास्त्री, जितेंद्र सिंह, अजय वर्मा, अशोक यादव, राजीव सिंह, सहित कई जनपद के वक्ताओं ने अपनी बात रखी।
कार्यक्रम के अंत में बस्ती जनपद के जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने आयोजक मंडल के सभी पदाधिकारी और सदस्यों को प्रतीक चिन्ह प्रशस्ति पत्र और साल ओढ़ाकर सम्मानित किया और कार्यक्रम की सफलता की बधाई दी।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा तथा संचालन प्रदेश महामंत्री राजीव यादव ने किया।
No comments:
Post a Comment