गोरखपुर,। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा एवं परिचानिक सुगमता हेतु गोमतीनगर स्टेशन पर अनुरक्षण कार्य कराये जाने के कारण 05086 लखनऊ जं0-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी एवं 05489 सीतापुर-लखनऊ जं0 अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन लखनऊ जं0 के स्थान पर गोमतीनगर स्टेशन से 08 नवम्बर से निम्नवत किया जायेगा ।
05086 लखनऊ जं0-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी 08 नवम्बर,2024 से लखनऊ जं0 के स्थान पर गोमतीनगर से 05.40 बजे प्रस्थान कर बादशाहनगर से 05.50 बजे तथा डालीगंज 06.40 बजे छूटेगी। शेष स्टेशनों पर इस गाड़ी का समय पूर्ववत रहेगा ।
सीतापुर से 08 नवम्बर,2024 को चलने वाली 05489 सीतापुर-लखनऊ जं0 अनारक्षित विशेष गाड़ी सीतापुर से डालीगंज तक पूर्ववत समयानुसार चलते हुये डालीगंज से 19.35 बजे तथा बादशाहनगर से 19.55 बजे छूटकर लखनऊ जं0 के स्थान पर गोमतीनगर 20.05 बजे पहुंचेगी। यह गाड़ी डालीगंज से लखनऊ जं0 के मध्य निरस्त रहेगी ।
No comments:
Post a Comment