बस्ती। केन्द्र और राज्य सरकार के दावों के बावजूद प्रभावित किसानों को बीमा कम्पनियांे से समय पर सहायता राशि नहीं मिल पा रही है। इन सवालों को लेकर गुरूवार को भारत मुक्ति मोर्चा जिलाध्यक्ष आर.के. आरतियन के नेतृत्व में जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया। मांग किया गया कि बीमित किसानों को नियमानुसार व्याज सहित समय से भुगतान कराया जाय।
ज्ञापन देने के बाद मोर्चा जिलाध्यक्ष आर.के. आरतियन और राम सुमेर यादव ने बताया कि किसानों को फसल बीमा की रकम लेने में वर्षों लग जा रहे हैं। वे बैंकों का चक्कर काटते-काटते परेशान हो जाते हैं किन्तु बीमा कम्पनी, कृषि विभाग और बैंकों की उदासीनता के कारण किसानों को फसल बीमा राहत की रकम नहीं मिल पा रही है। हृदय गौतम, ठाकुर प्रेम नन्दबंशी ने कहा कि बस्ती जनपद के हजारों किसान बीमा राहत की रकम का इंतजार कर रहे हैं। नेताद्वय ने सरकार से मांग किया कि फसल बीमा की प्रक्रिया को सहज बनाया जाय जिससे किसानों को बाढ, सूखा, ओला पड़ने आदि की स्थिति में सरकार द्वारा घोषित राहत की समय समय से उनके खातोें में पहुंच सके। नेताद्वय ने कहा कि बीमा कम्पनियां किसानोें के खातों से प्रीमियम का रकम तो हासिल कर लेती है किन्तु राहत की धनराशि देने में वर्षाे लग जाते हैं और बिलम्ब पर बीमा कम्पनियां दिशा निर्देश के बावजूद व्याज सहित भुगतान नहीं कर रही है।
ज्ञापन देने वालोें में विनय कुमार, कृपाशंकर चौधरी, प्रेम कुमार, प्रेम कुमार, प्रीतम कुमार आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment