बस्ती। मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर ग्रामीण चौकीदार राजधानी लखनऊ में 18 नवम्बर से बेमियादी धरना देंगे। ग्रामीण चौकीदार विकास कल्याण समिति उ.प्र. के तत्वावधान में प्रस्तावित धरने में बस्ती जनपद से करीब 200 चौकीदार लखनऊ कूच करेंगे। जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गौतम ने यह जानकारी देते हुये ग्रामीण चौकीदारों से लखनऊ पहुंचकर धरने को सफल बनाने का आवाह्न किया है। उन्होने कहा कि अल्प मानदेय पर ग्रामीण चौकीदार अपने सेवायें दे रहे हैं। उनका योगदान अहम है। लेकिन शासन प्रशासन की नजर में वे हाशिये पर हैं। उनके हितों की लगातार अनदेखी हो रही है। गौतम ने कहा अपने अधिकारों के लिये एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है। आगामी 18 नवम्बर से प्रस्तावित धरना निर्णायक होगा।
धरने को सफल बनाने के लिये जनार्दन प्रसाद, त्रिभुवन नरायन, रामललित, विनय कुमार, विनोद कुमार, जगदम्बा मिश्रा, धर्मनाथ पाण्डेय, रामनरायन पांडे, संतकुमार, श्विनरायन यादव, अम्बरेश चन्द्र, कन्हैयालाल आदि धरने को सफल बनाने के लिये ग्रामीण चौकीदारों से लगातार संपर्क साध रहे हैं।
No comments:
Post a Comment