<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, November 7, 2024

यूपी के स्वास्थ्य महकमे में समाजवादी के भ्रष्टाचारी का बोलबाला

बस्ती। स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों की मिलीभगत से एनएचआरएम घोटाले के दोषी बहराइच के पूर्व विधायक की प्रतबन्धित फर्मों द्वारा बलिया से बस्ती तक सूबे के अधिकांश जिलों में किये जा रहे स्वास्थ्य संसाधनों की सप्लाई तत्काल बंद कराने दोषी फर्म तथा फर्म मालिक व विभागीय निर्देशों व जनहित को अनदेखा कर सप्लाई व भुगतान में सहयोगी विभागीय बाबू, चिकित्सक,मुख्य चिकित्सा अधिकारी व अन्य उच्चाधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही को लेकर जनपद के चर्चित समाजसेवी व भाजपा नेता चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा ने अपने विद्वान अधिवक्ता कन्हैयालाल तिवारी के माध्यम से हाईकोर्ट प्रयागराज में आज जनहित याचिका दाखिल कर दिया।


अपने वाद पत्र में श्री पाण्डेय ने सूबे के गोण्डा,बहराइच, अयोध्या, आजमगढ़, देवरिया, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, रायबरेली, कौशाम्बी व बलिया सहित तीन दर्जन से अधिक जनपदों के साथ साथ बस्ती मंडल में भी दवा व अन्य स्वास्थ्य संसाधनों की सप्लाई बहराइच जिले के पूर्व विधायक व सपा नेता मुकेश श्रीवास्तव व अन्य परिजनों के नाम से संचालित फर्मों द्वारा स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों की मिली भगत से कराये जाने के संदर्भ में शपथपत्र के साथ बताया कि विभिन्न माध्यमों से मिली पुष्ट जानकारी के क्रम में कुछ अनापेक्षित व ब्लैकलिस्टेड फर्मे यहां तक कि सीबीआई से चार्जशीटेड व एनएचआरएम व एनएचएम घोटाले के आरोपी सपा के पयागपुर बहराइच के पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव व उनसे सम्बन्धित परिजनों की फर्में सूबे के अनेकों जनपदों की भांति बस्ती मंडल के सभी जनपदों में भी दशकों से तैनात चिकित्सक व बाबू तथा मुख्यचिकित्सा अधिकारी की मदद से कार्यरत हैं। जिसकी जांच कर आवश्यक कार्यवाही की मांग पूर्व में 25/04/2024 व 08/08/2024 को सम्बन्धित अधिकारियों को सौंपे पत्र के माध्यम से किया किन्तु कार्यवाही तो दूर कोई प्रतिउत्तर नहीं मिला जबकि बलिया जनपद के संदर्भ में उ.प्र.सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने 29/09/2022को देवीपाटन मंडल के संदर्भ में पयागपुर बहराइच से भाजपा विधायक सुभाष त्रिपाठी ने 23/10/2023 को तथा अयोध्या के संदर्भ में स्टेट चेयरमैन जनार्दन पाठक ने 14/09/2024 को शिकायत माननीय मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से किया है। जिसके क्रम में आयुक्त देवीपाटन मंडल के निर्देश में गठित जांच टीम के सदस्य मुख्य विकास अधिकारी गोण्डा, सिटी मजिस्ट्रेट गोण्डा व वित्त एवं लेखाधिकारी जिलापंचायत गोण्डा ने सिर्फ गोण्डा जनपद में वर्ष 23-24 में माया इण्टर प्राइजेज व जे.एम.फार्मा को 20,65,5340रूपये का नियमविरुद्ध भुगतान का रिपोर्ट जांच कर दिया है। तथा हम लोगों के उक्त शिकायत को संज्ञान लेते हुए 6 नवम्बर 2023 को सचिव उ.प्र.शासन रंजन कुमार ने प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देशित किया है कि प्रतिबंधित व भ्रष्टचार में लिप्त परिवार व उनके एजेंसियों को से काम न लिया जाय फिर भी नियमों को ताक पर रखकर ऐसी फर्मों से काम लिए जाना भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना व जनहित की घोर उपेक्षा है। याची ने मंडल के तीनों जनपदों बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर में कौन कौन सी फर्में कार्यरत हैं व उनमें कौन कौन सी फर्में प्रतिबन्धित है कि सूची मंगाते हुए  अनापेक्षित फर्मों को शीघ्र प्रतिबन्धित कराने व वर्ष 2022 से अब तक इनके द्वारा की गई सप्लाई के सापेक्ष हुए भुगतान के संदर्भ में दोषियों पर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए भुगतान राशि की रिकवरी कराने व एक ही जनपद में अधिकतम तीन साल के कार्य अवधि के सापेक्ष उक्त जनपद दशकों से तैनात लोगों को जनपद से बाहर तैनाती सुनिश्चित कराने की मांग किया व उक्त के संदर्भ में 23/10/2024को याची ने रजिस्ट्रर्ड पत्र के जरिए पुनः उक्त जनपद के जिलाधिकारी, मुख्यचिकित्सा अधिकारी सहित निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सचिव , प्रमुख सचिव से कार्यवाही की अपेक्षा की जिसको लेकर आज तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है।किसी भी क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार से प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष आम जनमानस तो प्रभावित ही होता है किन्तु शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार का सीधा प्रभाव आमजन के साथ साथ आगामी पीढ़ी को भी प्रभावित करता है।

दूरभाष के जरिए मीडिया से वार्ता में श्री पाण्डेय ने कहा कि वो बीते दो दशकों से जनहित में जमीनी व कानूनी लड़ाई लड़ते चले आ रहे हैं अब तक कई मामलों में सफलता अर्जित कर चुके हैं वर्तमान में टोल प्लाजा चौकडी समाप्त करने की याचिका मुख्य न्यायाधीश हाईकोर्ट प्रयागराज के यहां साप्ताहिक सुनवाई में चल रही है भ्रष्टाचार के जरिए जनहित को प्रभावित करने वाली स्वास्थ्य महकमे में कार्यरत फर्म व उसके सहयोगियों पर अंकुश हेतु आज एक याचिका हमने दाखिल किया है कार्यवाही नहीं हुआ तो जल्द ही जल जीवन मिशन में कार्यरत जोक्शन व मेघा कम्पनी के भी विरुद्ध याचिका दाखिल करूंगा कारण यदि ऐसी फर्मों पर अंकुश नहीं लगा तो भ्रष्टाचारियों का मनोबल बढ़ेगा समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि यदि सत्ता के बाहर रहकर ये लोग इतने व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार में संलग्न हैं तो सत्ता पाकर तो ये सूबे को भ्रष्टाचार की आग में झोंक देंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages