- एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर महिला महाविद्यालय में आयोजित हुआ शिविर
बस्ती। एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर महिला महाविद्यालय में प्राचार्य प्रोफेसर सुनीता तिवारी की अध्यक्षता में एड्स जागरूकता शैक्षिक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
शिक्षा शास्त्र विभाग के तत्वावधान में आयोजित शिविर का प्रारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। जिसके तहत पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस संगोष्ठी में महाविद्यालय की समस्त छात्राओं ने प्रतिभाग किया व महाविद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं ने एड्स जागरूकता पर व्याख्यान दिया। महाविद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका डॉ. स्मिता सिंह ने आगंतुकों के प्रति आभार जताया। राष्ट्रगान से शिविर का समापन किया गया। इस मौके पर डॉ. सीमा सिंह, डॉ. सुहासिनी सिंह, प्रियंका सिंह, डॉ. संतोष यदुवंशी, नेहा परवीन, डॉ. नूतन यादव, डॉ. सुधा त्रिपाठी, डॉ. बीना सिंह, डॉ. कमलेश पांडेय, नेहा व पूनम यादव समेत बड़ी संख्या में शिक्षिकाएं व पूनम यादव मौजूद रहीं।
No comments:
Post a Comment