बस्ती। बनकटी ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय अहरा के प्रांगण में चल रही दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रियेशपाल ने कहा कि बच्चों का जिस तरह से प्रदर्शन है वह काबिले तारीफ है। पढ़ाई के साथ विद्यालयों में खेल भी अनिवार्य किया गया है जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी बनकटी अरुण कुमार यादव ने कहा है कि प्रतियोगिता के दौरान शिक्षकों ने कड़ी मेहनत करके प्रतियोगिता को सफल बनाया जिसके लिए प्रतियोगिता में लगे सभी लोग बधाई के पात्र हैं। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश गौड़ ने कहा कि खेलकूद का आयोजन करने से बच्चों के अंदर जो प्रतिभा होती है उसको प्रदर्शित करने का अवसर होता है। शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र शुक्ल ने कहा कि ऐसे ही आयोजनों की देन है कि आज हमारे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर अपना और जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। प्राथमिक संवर्ग 50 मीटर दौड़ में आदित्य, 200 मीटर दौड़ में महफूज अव्वल रहे। कबड्डी में दीक्षापार और खो खो प्रतियोगिता में बेलराई की टीम ने बाजी मारी। वॉलीबॉल में पड़ियापार अव्वल रहा।
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के सदर तहसील अध्यक्ष उमाकान्त शुक्ल, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक मक्खनलाल, राम अक्षैबर चौधरी, शिवशंकर यादव, राजेश सिंह, किष्णकान्त तिवारी, शेषमणि पटेल, खुर्शीद अहमद, मोहम्मद असलम, दुर्गेश राव, धुव यादव, अतुल कृष्णराज, इकबाल, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, हृदय विकास पाण्डेय, राजकेश चौहान, अनिल पाठक, हरिश्चंद्र चौधरी, अशोक मौर्य, ध्रुव नारायण दुबे, शांति यादव, आशा त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment