- पीडब्ल्यूडी के प्रस्ताव पर शासन ने दी मंजूरी, जारी हुआ धन
- गन्ना किसानों को होगी सुविधा, राहगीरों को मिलेगा लाभ
बस्ती। जिले की तीन ऐसी क्षतिग्रस्त सड़कों का निर्माण किया जाएगा, जिनसे किसान चीनी मिलों तक गन्ना पहुंचाते हैं। पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के प्रस्ताव को शासन से मंजूरी मिल चुकी है और आंशिक धन भी जारी हो चुका है। बहुत जल्द ही इन सड़कों को चमकाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में किसान गन्ना चीनी मिलों तक पहुंचाते हैं। जिले की कुछ सड़कों के कुछ हिस्से इतने क्षतिग्रस्त हो चुके थे कि आए दिन गन्ना लदे ट्राले, ट्रक व ट्रालियां पलटने से हादसे होते रहते थे। पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के अभियंताओं ने श्एकमुश्त व्यवस्था योजनाश् के तहत इन 1.85 किमी क्षतिग्रस्त तीन सड़कों का सर्वे कर 1 करोड़ 14 लाख रुपए का प्रस्ताव मुख्यालय के जरिए शासन को भेजा था। जिस पर प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति पिछले सप्ताह मिल गई है। जिसके तहत शासन ने कुल 35 लाख 7 हजार रुपए भी पहली किश्त के रूप में जारी कर दिया है। इसमें पांच साल तक के रखरखाव के लिए 7 लाख 72 हजार रुपए का भी इंतजाम किया गया है। इन सड़कों का सुधार होने के बाद किसान बेरोकटोक चीनी मिलों तक अपना गन्ना पहुंचा सकेंगे।
इन क्षतिग्रस्त सड़कों का होगा सुधार
पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के सहायक अभियंता क्षितिज पांडेय के अनुसार जिले में फिरदौस नगर मुस्लिम बस्ती पैकोलिया मार्ग से झखरिया तक, गौर हलुवा मार्ग से बेलवरिया चौराहे से माझामानपुर संपर्क मार्ग व गौर गांव से हरनाखुरी मार्ग पर क्षतिग्रस्त हिस्सों को दुरुस्त किया जाएगा।
जल्द शुरू होगा सड़कों का निर्माण
जिले की तीन सड़कों के सुधार के लिए प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। बहुत जल्द ही औपचारिक प्रक्रियाएं पूरी कर सड़कों को सुधारने का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।
- इं. बीएल सिंह, मुख्य अभियंता, पीडब्ल्यूडी बस्ती परिक्षेत्र।
No comments:
Post a Comment