अंबेडकरनगर। यूपी उपचुनाव प्रचार में जुटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अंबेडकरनगर के कटेहरी विधानसभा में पहुंचे। यहां भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद के समर्थन में जनसभा के दौरान योगी आदित्यनाथ ने जहां सरकार की योजनाओं का बखान किया, वहीं विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। योगी ने सपा के पीडीए का मतलब प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी बताया।
मंच से संबोधन के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा और कांग्रेस का जो गठबंधन है, वह खतरनाक है। इसीलिए हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार बनी है। हरियाणा वाले कहते थे बंटे थे इसलिए कटे थे । 2014 के पहले कांग्रेस सरकार थी तो पाकिस्तान घुसपैठ करता था। हम लोग संसद में आवाज उठाते थे लेकिन इंडी गठबंधन के लोग कहते थे कि संबंध खराब हो जायेगा, लेकिन आज जवान पाकिस्तान के अंदर घुसते हैं। एयर स्ट्राइक होती है। यह नया भारत है। न तो छेड़ता है और न ही छोड़ता है।
- 'एससी-एसटी पर सबसे ज्यादा हमले सपा सरकार में हुए'
सीएम ने कहा कि जब हम सरदार पटेल की जयंती मना रहे थे तब समाजवादी पार्टी के मुखिया जिन्ना को याद कर रहे थे। एससी और एसटी समाज पर सबसे ज्यादा हमले सपा सरकार में हुआ। सपा वालों ने एससी-एसटी के छात्रों का स्कालरशिप भी रोक दिया था। हमारी सरकार ने यूपी में 56 लाख गरीबों को मकान दिया है। दो करोड़ 62 लाख गरीबों के घर शौचालय बन गया है। अब 70 वर्ष से ऊपर के लोगो को पांच लाख का इलाज मिलेगा।
- 'कटेहरी को परिवारवाद का गढ़ बनाना चाहती है सपा'
योगी ने कहा कि आज यूपी के 12 करोड़ किसानों को सम्मान निधि मिल रही है । मुफ्त में राशन मिल रहा है। जो लोग सपा का प्रत्याशी बन कर कटेहरी को परिवारवाद का गढ़ बना देना चाहते हैं मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि शिवबाबा के लिए क्या किया, श्रवण धाम के लिए क्या किया। सीएम योगी ने कहा यह क्षेत्र राम मनोहर लोहिया के नाम से जाना जाता है। सपा पीडीए की बात करती हैं। पीडीए मतलब प्रोडक्शन हाउस दंगाई एंड अपराधी। याद करिए खान मुबारक इनका शागिर्द था। अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी इन्ही का शागिर्द था, लेकिन डबल इंजन की सरकार में राम नाम सत्य होने में देर नहीं लगा।
No comments:
Post a Comment