<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, November 18, 2024

अमेरिका में पुलिस के हत्थे चढ़ा लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल, सलमान के घर फायरिंग मामले में है वॉन्टेड

नई दिल्ली। लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में भारतीय समयानुसार सोमवार (18 नवंबर, 2024) हिरासत में लिया गया। पिछले महीने भारत सरकार ने ग़ैर ज़मानती धारा के तहत वारंट जारी किया था। मामले पर केंद्रीय गृह विभाग या NIA  आधिकारिक जानकारी दे सकती है। 
यह कार्यवाही मुंबई पुलिस की अपराध शाखा की ओर से अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू किए जाने के कुछ ही सप्ताह बाद हुई है। अनमोल बिश्नोई एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड और अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास गैलक्सी अपार्टमेंट पर गोलीबारी के मामले में फ़रार आरोपी है। 

- अनमोल पर दर्ज मामले
अनमोल बिश्नोई पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA ) की ओर से दर्ज दो मामलों के अलावा 18 अन्य आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। हाल ही में, NIA  ने अनमोल की गिरफ्तारी में मदद करने वाली जानकारी देने वाले व्यक्ति को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी।
एनआईए ने लोगों से अनमोल बिश्नोई के ठिकाने के बारे में कोई भी जानकारी देने की गुजारिश की है, लेकिन अभी तक गैंगस्टर अनमोल उनकी पहुंच से बाहर है। उसका आपराधिक नेटवर्क लगातार सक्रीय रहता है, जिससे भारत के मोस्ट वॉन्टेड लोगों में से एक की शख्स में अनमोल की स्थिति और मजबूत होती जा रही है।
- अपराध की दुनिया में अनमोल की कैसे हुई आमद?
अनमोल बिश्नोई ने अपराध की दुनिया में अपने भाई लॉरेंस के नक्शेकदम पर एंट्री ली है। अनमोल 7 अक्टूबर 2021 को जमानत पर रिहा हुआ था। साल 2023 में जांच एजेंसी ने उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। वह फर्जी पासपोर्ट पर भारत से भाग गया था। अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अपने ठिकाने बदलता रहता था और पिछले साल केन्या और इस साल कनाडा में देखा गया था।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages