बस्ती। रसोइयों के मानदेय में पिछले 15 वर्षों से केंद्र सरकार द्वारा अपने अंश दान में वृद्धि न करने के सवाल को ले कर देश भर के रसोइया आगामी 03 दिसंबर को दिल्ली में संघर्ष रैली करेंगे। यूनियन की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और मुख्य अतिथि हिमी ठाकुर ने प्रेस क्लब भवन में मिड डे मील रसोइया कर्मचारी यूनियन की मंडल स्तरीय पदाधिकारियों के सम्मेलन का उदघाटन करते हुए आवाहन किया।
मिड डे मील रसोइया कर्मचारी यूनियन के सम्मेलन मे सर्वप्रथम माकपा महासचिव कामरेड सीताराम येचुरी सहित अन्य शहीदो को श्रद्धांजलि दिया गया। तत्पश्चात उदघाटन भाषण में कामरेड हिमी ठाकुर ने आगे कहा कि छात्र संख्या के बहाने परिषदीय विद्यालयों को प्रदेश सरकार द्वारा मर्जर करना गलत है।
यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष के के तिवारी ने यूनियन की राज्य कमेटी, उप्र के रसोइयों की ओर से जिमी ठाकुर का स्वागत करते हुए मिड डे मील की व्यवस्था का निजीकरण न किए जाने की मांग किया। यूनियन के प्रांतीय कोषाध्यक्ष संजीव सिन्हा ने नई शिक्षा नीति को गरीब विरोधी बताया। सिद्धार्थनगर के जिला मंत्री विजय नाथ ने चद्रावती केस में माननीय उच्च न्यायालय के फैसले को लागू किए जाने पर बल देते हुए दिल्ली रैली में भारी संख्या में भागीदारी का संकल्प लिया। संत कबीर नगर के जिला अध्यक्ष जग राम गौड़ ने न्यूनतम वेतन दिए जाने,12माह का मानदेय दिए जाने की मांग को दिल्ली रैली में प्रमुखता से उठाने पर जोर दिया। प्रांतीय मंत्री उर्मिला चौधरी ने दिल्ली रैली भागीदारी के प्रस्ताव पर सर्व सहमति से पास किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पेंशन,बीमा,मृतक आश्रित आदि हित लाभ दिए जाने , पाल्य वी नवीनी करण समाप्त किए जाने की मांग करते हुए सम्मेलन का समापन किया।
सम्मेलन की अध्यक्षता तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडल रमा देवी,मीरा देवी व ध्रुव चंद तथा संचालन विजय नाथ ,राम निरख यादव ने किया।
सम्मेलन को विशाला,रीता सिंह,अनिल सिंह,फूल चंद्र,राम कुशल,पंकज प्रसाद गौड़,,गायत्री देवी,सूर्य मती,गुड्डू बाबा,शत्रुघ्न प्रसाद,रीना,गुजराती,आरती देवी,अकाल मती आदि ने संबोधित किया।.
No comments:
Post a Comment