<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, November 4, 2024

नई तकनीक से बनेगा मेडिकल कॉलेज से खदरा-पाकड़डाड़ मार्ग

- पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड एक ने 8 किमी सड़क के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए भेजा प्रस्ताव

- सदर व बनकटी ब्लॉक के राहगीरों का आवागमन होगा बेहतर

बस्ती। रामपुर स्थित गुरु वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज से खदरा होकर महसों-बस्ती मार्ग स्थित पाकड़डाड़ चौराहे तक की 8 किमी सड़क का निर्माण नई तकनीक से किया जाएगा। इसके लिए पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड एक ने प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। इस पर मंजूरी मिलते ही इस सड़क का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। मार्ग का निर्माण हो जाने से सदर व बनकटी ब्लॉक के सैकड़ों गांवों के राहगीरों व मरीजों का आवागमन बेहतर हो जाएगा।


सदर विधानसभा के रामपुर जोगिया से खदरा होकर पाकड़डाड़ चौराहे तक जाने वाली आठ किमी सड़क बहुत ही जर्जर हो चुकी है। जबकि इस मार्ग से सदर विधानसभा के सदर व बनकटी ब्लॉक सैकड़ों गावों के मरीज व राहगीर मेडिकल कॉलेज, कैली हॉस्पिटल, जिला चिकित्सालय व जिला मुख्यालय पहुंचते हैं। लंबे समय से इस मार्ग की मरम्मत भी नहीं हो सकी है। दूसरी तरफ यह मार्ग महज 3.75 मीटर चौड़ी होने के कारण दुश्वारी बढ़ गई थी। इस समस्या को देखते हुए पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड एक ने इस आठ किमी सड़क को 5.50 मीटर चौड़ा करने के लिए 15.57 करोड़ रुपए का प्रस्ताव मुख्यालय के जरिए शासन को भेज दिया है। इस सड़क के निर्माण में सबसे बड़ी खूबी यह है कि नई तकनीक का प्रयोग किया जाएगा। सहायक अभियंता उमेश विश्वकर्मा के अनुसार नई तकनीक के तहत पूर्व की सड़क का महज ऊपरी परत ही निकाला जाएगा और पूरी 5.50 मीटर सड़क को चौड़ा कर चार प्रतिशत का सीमेंटेड लेयर डाला जाएगा। उसके बाद ऊपरी लेयर अलकतरा से डाला जाएगा। यह सड़क जहां खर्चा भी कम करेगी, वहीं पर्यावरण संतुलन बनात हुए मजबूत भी बनी रहेगी। 

- मंजूरी मिलने पर शुरू होगी निर्माण की प्रक्रिया 

रामपुर जोगिया-पाकरडाड़ मार्ग के निर्माण के लिए प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया है। शासन की मंजूरी मिलते ही निर्माण के लिए टेंडर आदि की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

- अवधेश कुमार, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड एक, बस्ती

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages