- कलेक्ट्रेट के सभागार की तरह एक करोड़ की लागत से बनेगा मीटिंग हाल
बस्ती। अपने सौ साल की आयु पूरी करने की ओर बढ़ रहे जिला पंचायत भवन को धराशायी करने का कार्य शुरू हो चुका है। अब यहां लगभग एक करोड़ रुपए से नवीन भवन का निर्माण किया जाएगा। बहुत जल्द ही इसके शिलान्यास की योजना बनाई जा रही है ताकि जिला पंचायत नए साल के मार्च में होने वाली बोर्ड की बैठक अपने भवन करा सके।
जिला पंचायत भवन को नया करने के लिए ढहाने का कार्य शुरू हो चुका है। इसके मलबे से मिले शिलापट से जानकारी मिल रही है कि इस भवन का लोकार्पण आजादी से बहुत पूर्व 1928 में किया गया था। जबकि इसमें प्रयोग की जाने वाली ईंटों पर वर्ष 1926 खुदा हुआ है। जिससे इस भवन के आयु की पुष्टि 98 साल हो रही है। उस समय यह डिस्ट्रिक्ट बोर्ड ऑफिस के नाम से जाना जाता था। जिसका निर्माण तत्कालीन चेयरमैन बी गनपत सहाय एडवोकेट ने करवाया था। मलबे से मिले विशेष अवशेषों को जिला पंचायत प्रशासन ने सुरक्षित रखवा दिया है। ताकि भविष्य में इस प्राचीन भवन के इतिहास के बारे में सटीक जानकारी मिल सके।
सदस्यों की संख्या के मुताबिक बन रहा कॉम्यूनिटी हाल
जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी विजय प्रकाश वर्मा के अुनसार भवन के सभागार को कलेक्ट्रेट के मीटिंग हाल की तरह बनाया जाएगा। ताकि बैठकों में 43 सदस्यों के साथ अन्य आगंतुक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के शामिल होने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जा सके। इसके अलावा सदस्यों के लिए एक मिनी सभागार, अध्यक्ष कार्यालय, स्टोनो रूम व शौचालयों के अलावा अन्य आवश्यक संसाधनों का इंतजाम किया जाएगा।
मार्च तक तैयार हो जाएगी नई बिल्डिंग
बहुत जल्द ही नए जिला पंयायत भवन के निर्माण का शिलान्यास किया जाएगा। जिसे मार्च 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ताकि उस समय के बोर्ड की बैठक अपने भवन में कराई जा सके।
- विजय प्रकाश वर्मा, एएमए, जिला पंचायत बस्ती।
No comments:
Post a Comment