<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, November 21, 2024

सपा संस्थापक के 85वें जयंती की पूर्व संध्या पर समाजवादियों ने मुल्क में अमन चैन की मॉगी दुआ


- जिला अस्पताल और गरीबों में बॉटा खाद्य सामग्री व वस्त्र
गोरखपुर। आज 21 नवम्बर को समाजवादी पार्टी  के महानगर पूर्व सचिव आफ़ताब अहमद एवं इम्तियाज़ अहमद के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के संस्थापक श्रद्धेय नेता मुलायम सिंह यादव के 85 वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर धर्मशाला स्थित नक्को शाह बाबा के मजार पर चादरपोशी कर मुल्क में अमन चैन व शान्ति के लिए दुआ मांगी गई और उपचुनाव में जीत के लिए व 2027 समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए एवं काली मंदिर पर असहाय लोगों को व जिला चिकित्सालय में फल, मिष्ठान, भोजन एवं वस्त्र वितरण का कार्यक्रम किया गया। 

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के महानगर पूर्व सचिव आफ़ताब अहमद एवं इम्तियाज़ अहमद ने कहा कि आदरणीय नेताजी ने जीवन प्रयंत्र समाज के सभी वर्गों जैसे पिछड़े, वंचितों, गरीबों, दलितों, किसानों, महिलाओं, मज़लूमों, शिक्षकों, नौजवानों, छात्रों के हित के लिए लड़ाई लड़ी एवं समाजवादी सरकार में जनहित की अनेकानेक योजनाओं के माध्यम से इन सभी लोंगों के आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षिक स्तर को ऊंचा उठाने का काम किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कृति निधि पाण्डेय एवं राहुल गुप्ता ने कहा कि सदा समाज के सभी वर्गों के हित की लड़ाई लड़ने वाले व सभी लोंगों को साथ लेकर चलने वाले नेताजी ने हम लोगों का साथ छोड़ दिया माननीय नेताजी से रिक्त हुए स्थान की पूर्ति नहीं हो सकती है.उनके द्वारा दिया गया स्नेह, संस्कार, संघर्ष व शिक्षाएँ जीवनपर्यन्त हम लोगों के बीच रहेंगीं।
इस कार्यक्रम में कृति निधि पाण्डेय, राहुल गुप्ता, आफताब अहमद, गुड्डू शाह, सत्य प्रकाश जायसवाल, हिमालय कुमार, नदीम चिश्ती, मोहम्मद सुहेल, राजेश कुमार उर्फ शनि, अनूप यादव, अभिषेक पाण्डेय, अनिल भारती, हर्ष अग्रहरी, शहाबुद्दीन अली घोसी, मामून रजा घोसी, जाफर अली, शिवम यादव, राकेश यादव, मनोज यादव, आदित्य यादव, नबुल्लाह, शुहेल अहमद, मोहम्मद एहतेशाम आदि शामिल थें।
                 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages