<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, November 28, 2024

56 गांवों से होकर जाएगा 84 कोसी परिक्रमा मार्ग

 - ढाई हजार करोड़ से होगा ढाई सौ किमी परिक्रमा मार्ग का निर्माण

- छह पैकेज से पांच जिलों में बनेगा चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग 

- बस्ती पैकेज के 40 किमी मार्ग का हो चुका है टेंडर, 1035 करोड़ खर्च कर दो साल में पूरा होगा कार्य

बस्ती। अयोध्या के चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग के निर्माण के लिए अब प्रक्रिया की शुरूआत हो चुकी है। छह पैकेजों में पांच जिलों तक पहुंचने वाले इस मार्ग पर बस्ती के पैकेज के लिए टेंडर हो चुका है और मुआवजा वितरण का कार्य चल रहा है। जल्द ही जिले के 56 गांवों से होकर गुजरने वाले इस परिक्रमा मार्ग का निर्माण शुरू हो जाएगा।


231.858 किमी तक की दूरी तय करने वाले अयोध्या के चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग पर कुल 2533 करोड़ रुपए खर्च किए जाने का अनुमान है। इसका विस्तार बस्ती जिले में 40.14 किमी, आंबेडकरनगर में 5, अयोध्या में 102.94, बाराबंकी में 16.94 व गोंडा में 66.14 किमी किया जाना है। इसके निर्माण के पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी के राष्ट्रीय राजमार्ग खंड को दी गई है।

दस मीटर चौड़ी बनेगी टूलेन सड़क 

पीडब्ल्यूडी एनएच खंड बस्ती की तकनीकी अभियंता आयुषी शर्मा के अनुसार बस्ती के पैकेज के लिए कुल 1032 करोड़ रुपए खर्च कर विद पेप्ड सोल्डर 10 मीटर चौड़े टूलेन सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा दोनों तरफ एक-एक मीटर चौड़ी पटरी बनाई जाएगी। बताया कि इस धन में जमीन का मुआवजा, बिजली के पोल हटाने, वन विभाग के पौधरोपण, वाटर सप्लाई की पाइप लाइन हटाने व अन्य खर्च भी शामिल है।

मखौड़ा धाम से शुरू होगा निर्माण

पीडब्ल्यूडी एनएच खंड बस्ती के अधिशासी अभियंता इं. संदीप वर्मा ने बताया कि जिले के मखौड़ा धाम से चौरासी कोसी परिक्रमा की शुरुआत होती है। जिसके तहत पहले पैकेज में यहीं से निर्माण भी शुरू किया जाएगा। बताया कि मखौड़ा धाम व छावनी से महूघाट, रामबाग व सांड़पुर से सरयू नदी पार कर आंबेडकरनगर के श्रृंगी ऋषि के आश्रम तक के परिक्रमा मार्ग का टेंडर हो चुका है। निर्माण जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। 

परिक्रमा मार्ग की शुरू हुई पैमाईश, खींचा जाने लगा खाका

84 कोसी परिक्रमा मार्ग की ज्वाइंट मेजेरमेंट सर्वे यानी कि पैमाइश शुरू हो गई है। इस सर्वे में कार्यदायी कंपनी जेसी टेक्नोक्रेट्स प्राइवेट लिमिटेड के इंजीनियर, पीडब्ल्यूडी एनएच खंड की इंजीनियर दिव्या सिंह और विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी गिरीश चंद्र शुक्ल की टीम शामिल है। टीम ने जिले के परशुरामपुर ब्लाक के हैदराबाद व अन्य क्षेत्रों में पहुंच कर परिक्रमा मार्ग की नाप जोख पूरी कर ली है। 

असिस्टेंट इंजीनियर अरविंद पोरवाल व अवर अभियंता राहुल पटेल ने बताया कि परिक्रमा मार्ग से सटे 56 गांवों में संबंधित लेखपालों के जरिए किसानों से मुलाकात की गई और परिक्रमा मार्ग में आने वाली जमीन की हकीकत जानी गई है। साथ ही संबंधित किसानों की जमीन का राजस्व अभिलेखों से मिलान किया जा रहा है। बताया कि परिक्रमा मार्ग में आने वाली जमीन के स्वामियों का आधार कार्ड व बैंक पासबुक समेत अन्य दस्तावेज लिया गया है ताकि मुआवजे की राशि आसानी से उनके खातों में हस्तांरित करवाई जा सके।

जिले में 180 हेक्टेयर जमीन का हो रहा अधिग्रहण 

विभागीय अभियंताओं के अनुसार बस्ती जिले में कुल लगभग 180 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। जिस पर तकरीबन 250 करोड़ रुपए खर्च किए जाने का अनुमान लगाया गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages