<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, November 19, 2024

हमारा शौचालय, हमारा सम्मान अभियान 19 नवम्बर से - डीएम

बस्ती। विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेण्ट कमेटी की बैठक कलेक्टेªट सभागार में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होने कहा कि वर्ड टायलेट डे को हमारा शौचालय, हमारा सम्मान अभियान 19 नवम्बर से 10 दिसम्बर 2024 तक मनाया जायेंगा।


डीपीआरओ रतन कुमार ने बताया कि शौचालय निर्माण में समिति के अनुमोदनोपरान्त 2600 लाभार्थियों को प्रथम किश्त तथा 209 लाभार्थियों को द्वितीय किश्त जारी की जा चुकी है। लाभार्थियों को अनुमोदनोपरान्त सीधे उनके खाते में पीएफएमएस के माध्यम से धनराशि भेजी जाती है। उन्होने बताया कि व्यक्तिगत शौचालय निर्माण हेतु प्रोत्साहन राशि पर व्यय धनराशि 338.76 लाख है, जबकि स्वच्छता की सेवा कार्यक्रम हेतु सभी विकास खण्डों को व्यय के लिए भुगतान 2.80 लाख तथा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत कार्यरत श्रमिको के मानदेय पर 12.16 लाख व्यय किया गया है।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला समन्वयक राजाशेर सिंह ने बताया कि मानवाधिकार दिवस 10 दिसम्बर को स्वच्छ शौचालय हेतु जिले के तीन धारको को सम्मानित किया जायेंगा। बैठक में एडीएम प्रतिपाल चौहान, उप जिलाधिकारी शाहिद अहमद, शत्रुध्न पाठक, विनोद पाण्डेय, आशुतोष तिवारी, पीडी राजेश कुमार, डीपीआरओ रतन कुमार, डीआईओएस जगदीश शुक्ला, बीएसए अनूप तिवारी, सहायक निदेशक रेशम रितेश सिंह, ईओ नगरपालिका सुनिष्ठा सिंह, समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय, सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा, डीएसओ सत्यवीर सिंह, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, ईडीएम सौरभ द्विवेदी सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages