<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, November 16, 2024

18 वर्ष आयु वालो को हर हाल में बनाया जाय मतदाता

 सिद्धार्थनगर। रोल आब्जर्वर/आयुक्त, बस्ती मंडल अखिलेश सिंह की अध्यक्षता एवं जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 की उपस्थिति में विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के संबध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियो के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए रोल आब्जर्वर/आयुक्त, बस्ती मंडल बस्ती अखिलेश सिंह ने विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के संबध में जानकारी प्राप्त किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि समस्त उपजिलाधिकारी के माध्यम से विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न बूथों को चिन्हित कर वहां सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिस्चित करने का निर्देश दिया गया है। समस्त राजनैतिक पार्टियों को समस्त विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक बूथों के लिए एक-एक बी0एल0ए0 नियुक्त करने का अपील किया गया था परन्तु अभी तक राजनैतिक दलों द्वारा बी0एल0ए0 नियुक्त करने की सूचना नहीं दिया गया है। विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक है। उक्त के अतिरिक्त भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विषेष अभियान की तिथि 09 नबम्बर और 10 नवम्बर, व 23 और 24 नवम्ब्र को आयोजित कर निर्वाचक नामावली में मतदाताओं का नाम जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। 


रोल आब्जर्वर/आयुक्त, बस्ती मंडल बस्ती अखिलेश सिंह ने समस्त उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत बीएलओ के अलावा सुपरवाइजर व ईआरओ की ड्यिूटी मतदाता पुनरीक्षण अभियान के अन्तर्गत लगायी गयी है प्रायः देखा जा रहा है कि ये लोग अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक ढ़ंग से नहीं कर रहे हैं इन्हें निर्देश दिया जाये कि बीएलओं के साथ सहयोग कर पूरी पारदर्शिता के साथ 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओं का नाम जोड़कर कार्यक्रम को सफल बनाया जाये। किसी भी ग्रामपंचायत में 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले महिला/पुरूष मतदाता का नाम कदापि न छूटने पाये उनका फार्म-6 भरवाकर अधिक से अधिक नाम जोड़ने का कार्य करें। रोल आब्जर्वर/आयुक्त, बस्ती मंडल बस्ती ने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील करते हुये कहा कि अपनी -अपनी पार्टी से बूथवार बीएलए नियुक्त कर उसकी सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करा दें। पोलिंग पार्टियों के बीएलए जो नियुक्त हो गये हैं वह सक्रिय होकर बीएलओ का सहयोग कर छूटे हुये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़वाने का कार्य करें। समस्त उपजिलाधिकारी अपने विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत जिस बूथ की जेण्डर रेसियो सबसे खराब है उसपर विषेष ध्यान देकर बीएलओ को अलग से बुलाकर सुपरवाइजर व ईआरओ के माध्यम से सहयोग प्रदान किया जाये। ऐसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो गयी है उनका नाम मतदाता सूची से हटाया जाये। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नये मतदाताओ का नाम जोड़ने के लिए आनलाइन की सुविधा दी गयी है। ऑनलाइन के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा नये मतदाताओ का नाम जोड़ा जाये। विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के कार्य में आप लोगो को कोई समस्या आती है तो उसके समाधान के लिए उपजिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी/समस्त उपजिलाधिकारी से सम्पर्क स्थापित कर समस्या का निराकरण करा सकते है। 

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त उपजिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी उमाशंकर, समस्त उपजिलाधिकारी, अपर उपजिलाधिकारी शशांक शेखर राय, जिलाध्यक्ष भाजपा कन्हैया पासवान, एस0पी0अग्रवाल, सपा के प्रतिनिधि सोनू यादव, कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि सादिक अहमद, बसपा के प्रतिनिधि पी0आर0आजाद व अन्य राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अब्दुल जब्बार, व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages