गोरखपुर। एन.ई. रेलवे हायर सेकेण्ड्री स्कूल, जटेपुर रेलवे कॉलोनी, गोरखपुर में भगवान बिरसा मुंडा के 150वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में 18 नवम्बर 2024 को चतुर्थ जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देश के प्रति भगवान बिरसा मुंडा के योगदान को अपने व्याख्यान के माध्यम से याद किया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापकों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
प्रधानाचार्य डॉ. बीर जी श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों के खिलाफ कई मोर्चों पर संघर्ष किया और देश की आजादी में बहुमूल्य योगदान दिया। वह देशभक्ति, पराक्रम और धर्मनिष्ठा के प्रतीक थे। उन्होंने जल, जंगल व जमीन के संस्कार को पुनर्जीवित किया तथा समाज में जागरूकता फैलाकर नई दिशा प्रदान की।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment