<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, November 15, 2024

महान स्वतंता सेनानी बिरसा मुण्डा को 150 वीं जयंती पर किया याद

 बस्ती। अपना दल एस ने शुक्रवार को लोहिया काम्पलेक्स स्थित पार्टी के जिला कार्यालय पर महान स्वतंता सेनानी बिरसा मुण्डा की 150 वीं जयंती पर उनकी उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।


जयंती कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव राम नयन पटेल ने कहा कि बिरसा मुण्डा जी ने आदिवासियों को शोषण एवं यातना से मुक्ति दिलाने के लिए सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक तीन स्तर पर संगठित करने का कार्य किया। इन्होंने अधंविश्वास, पाखण्ड, एवं बेगारी प्रथा के विरुद्ध जबर्दस्त आन्दोलन किया एवं जल, जगंल एवं जमीन के रक्षा के लिए लोगो को प्रेरित किया।

प्रदेश महासचिव राम सिंह पटेल ने कहा कि बिरसा मुण्डा का चरित्र हमें अपने अधिकारों के प्रति संघर्ष करने की प्रेरणा देता है। बिरसा मुण्डा की गणना महान देशभक्तों में की जाती है। ब्रिटिश हुकुमत ने इन्हें खतरे का संदेश समझ कर गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया, सन् 1900 ईस्वी में मात्र 25 वर्ष की अल्पायु में रांची जेल में रहस्यमयी परिस्थितियों में इनकी मृत्यु हो गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजमणि पटेल एवं संचालन जिला सचिव सुनील कुमार गौतम ने किया। इस अवसपर राम चरित्र सोनकर, प्रदीप चौधरी राना, विजय वर्मा, शिवकुमार चौधरी, अमित पटेल, अमरनाथ वर्मा, चन्द्र मोहन लाल श्रीवास्तव, निसार अहमद, लाल चन्द्र पटेल, रवीन्द्र पटेल गोलू आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages