17 नवम्बर को आयोजित होगी बस्ती मैराथन दौड़
पंजीकरण अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में होगा शुरू
बस्ती। नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ द्वारा आगामी 17 नवंबर को आयोजित 13वें बस्ती मैराथन की तैयारियों के सिलसिले में एक महत्वपूर्ण बैठक राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में सम्पन्न हुई। इस बैठक में विभिन्न व्यवस्थाओं और आयोजन की तैयारी पर चर्चा की गई।
बैठक में लिए प्रमुख निर्णय इस प्रकार हैं, पंजीकरण 11 नवंबर, सोमवार से अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में शुरू होगा। पेशेवर धावकों के साथ स्कूली विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। बालक एवं बालिका वर्ग में अलग-अलग पुरस्कारों की व्यवस्था होगी। आयोजन ‘नशामुक्त बस्ती, स्वस्थ बस्ती, स्वच्छ बस्ती’ के उद्देश्य को समर्पित रहेगा। मैराथन की शुरुआत शास्त्री चौक से होगी। निष्पक्षता सुनिश्चित करने हेतु एक विशेष निगरानी समिति का गठन किया गया है। इस आयोजन में 4,000 से अधिक प्रतिभागियों की भागीदारी की उम्मीद है।
नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ के अध्यक्ष भावेष पाण्डेय ने कहा कि बस्ती मैराथन का यह 13वां संस्करण हमारी एकजुटता और समाज के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इस आयोजन का उद्देश्य केवल दौड़ नहीं, बल्कि स्वस्थ, स्वच्छ और नशामुक्त समाज का संदेश फैलाना है। हर प्रतिभागी इस अभियान का दूत है, और हम उनके माध्यम से बस्ती को एक नई दिशा में ले जाने का प्रयास कर रहे हैं।
कार्यक्रम संयोजक ओमकार चौधरी ने कहा किमैराथन की सफलता हम सभी की सामूहिक मेहनत पर निर्भर है। सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से सम्पन्न करना हमारी जिम्मेदारी है, और इस हेतु हर एक स्वयंसेवक का समर्पण अहम है। हम सभी मिलकर इस आयोजन को यादगार बनाएंगे और समाज में सकारात्मक संदेश फैलाएंगे।
कार्यक्रम के निमित्त विभिन्न जिम्मेदारियां भी बांटी गयीं जिसमे निगरानी समिति की जिम्मेदारी अरुण पाण्डेय, हिमांशु सोनी, डॉ. अरविंद चौधरी, डिंपल श्रीवास्तव, रजत विश्वकर्मा, रोहन राव आदि को, मंच संचालन राम प्रताप सिंह, ऑफिशियल्स राकेश सिंह, ज्ञान उपाध्याय, विजय प्रकाश चौधरी, बब्बन पांडेय, अतिथि व्यवस्था विवेक मणि त्रिपाठी, शास्वत श्रीवास्तव, सुधांशु पाण्डेय, मंच व्यवस्था ओमकार चौधरी, प्रिंस मिश्र, अंकिता, अनामिका आदि, पंजीकरण, सर्टिफिकेट एवं चेस्ट वितरण नवीन त्रिपाठी, हेमंत पाण्डेय, अमित पाण्डेय, आशुतोष श्रीवास्तव, रत्नेश विश्वकर्मा, आदेश श्रीवास्तव आदि, अनुशासन व्यवस्था रितिकेश सहाय, अमित राय, शुभम शुक्ल, अभिषेक ओझा, क़ाज़ी फरजान, मनोज पंकज सिंह, दिलीप चौधरी, देवेंद्र चौधरी आदि, पायलेटिंग व्यवस्था अम्बिकेश्वर प्रताप, शिवेंद्र प्रताप सिंह, साहिल चौधरी, आशुतोष सिंह, ऋतिक शर्मा, रुद्र आदर्श पाण्डेय, सूर्यमणि श्प्रिंसश् पांडे आदि, जलपान व्यवस्था उत्तम दुबे, योगेन्द्र शुक्ल, ओम शंकर पाण्डेय आदि, मार्ग व्यवस्था की जिम्मेदारी राम विनय पाण्डेय, सुलभ पाल, सत्यम तुलस्यान, सिद्धांत मिश्र, ऋतुराज सिंह, अंशुल पटेल, जयेंद्र पटेल, जितेंद्र साहनी आदि को दी गयी।
No comments:
Post a Comment