बस्ती। ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत पैरवी सेल तथा थाना नगर पुलिस द्वारा की गयी सशक्त व प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व दुष्कर्म करने संबंधित अभियुक्त को 10 वर्ष के कठोर कारावास व रुपये 6000/- के अर्थदंड की सजा हुई।
08 फरवरी 2016 को वादी द्वारा थाना नगर पर तहरीर दिया गया जिसके आधार पर थाना नगर पर मु0अ0सं0 166/2016 धारा 363, 366, 506, 376(2) प्च्ब् व 5/6 पॉक्सो एक्ट बनाम फरहारी बाबा उर्फ गंगा सिंह पुत्र स्व0 रामधनि सिंह निवासी सोनौरा खुर्द थाना कैम्पियरगंज, जनपद गोरखपुर के विरूद्ध पंजीकृत कर विवेचक द्वारा विवेचना पूर्ण कर आरोप पत्र माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया ।
पुलिस अधीक्षक बस्ती के निर्देशन में पैरवी सेल बस्ती एवं थाना नगर पुलिस की सशक्त व प्रभावी पैरवी से फरहारी बाबा उर्फ गंगा सिंह पुत्र स्व0 रामधनी सिंह निवासी सोनौरा खुर्द थाना कैंपियरगंज, जनपद गोरखपुर को माननीय न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश अनन्य न्यायालय (पॉक्सो एक्ट) बस्ती द्वारा दोष सिद्ध पर 10 वर्ष के कठोर कारावास व रुपये 6,000/- के अर्थदंड की सजा सुनाई गयी।
No comments:
Post a Comment