- शासन ने दी मंजूरी, जारी हुए दो करोड़ रुपए
- राजस्व कर्मचारियों व अधिकारियों को मिलेगी आवासीय सुविधा
बस्ती। जिले के रुधौली तहसील परिसर में 10.62 करोड़ रुपए खर्च कर राजस्व कर्मियों व अधिकारियों के लिए आवास बनाए जाएंगे। शासन ने दो दिन पहले पीडब्ल्यूडी भवन खंड के प्रस्ताव और इस्टीमेट को स्वीकृत कर दो करोड़ रुपए भी जारी कर दिया है। इससे इस तहसील भवन में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को किराए के आवास व जिला मुख्यालय से आवागमन करने से जहां राहत मिल जाएगी, वहीं फरियादियों को भी उनकी समस्या से तुरंत निजात मिल जाएगी।
![]() |
रुधौली तहसील परिसर में मृदा परीक्षण की तैयारी करते मजदूर |
मंडल के पांच तहसील परिसरों में राजस्व कर्मियों के आवासों का निर्माण करवाने के लिए लगभग दो साल पहले पीडब्ल्यूडी के भवन खंड ने तकरीबन 57 करोड़ रुपए का इस्टीमेट शासन को भेज रखा था। इसमें सदर, हरैया, भानपुर, रुधौली व सिद्धार्थनगर के नौगढ़ तहसील मुख्यालय शामिल थे। यहां तहसील भवनों का निर्माण तो हो चुका है लेकिन अधिकारी से लेकर तहसीलदार व राजस्व विभाग के कर्मचारी या तो जिला मुख्यालय से आवागमन कर ड्यूटी बजाते हैं, या फिर तहसील मुख्यालयों से सटे क्षेत्रों में किराए का मकान लेकर दायित्वों का निर्वहन करते हैं। इसको देखते हुए मंडल प्रशासन ने पीडब्ल्यूडी के भवन खंड को आवासों के लिए जनवरी 2023 में इस्टीमेट तैयार करने का निर्देश दिया था। जिस पर अधिशासी अभियंता सत्यपाल ने सहायक अभियंता अखिलेश कुमार सिंह व अवर अभियंता आरपी चौधरी की टीम को सभी तहसील परिसरों का सर्वे कर तकरीबन 57 करोड़ रुपए का इस्टीमेट तैयार करवाया और फरवरी में ही शासन को भेज दिया। लंबे समय तक न तो इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकी और न ही तकरीबन ढाई सौ राजस्व कर्मियों को आवास मुहैया इंजीनियर हो सका। इसी बीच तकरीबन आठ माह पहले रुधौली तहसील दिवस में पहुंचे तत्कालीन डीएम अंद्रा वामसी ने जब यहां की समस्या को करीब से देखा तो दोबारा इस्टीमेट तैयार करने का निर्देश दिया। जिसके लिए पीडब्लयूडी भवन खंड के अभियंताओं ने 10.62 करोड़ रुपए का प्रस्ताव तैयार कर भेज दिया था। जिस पर शासन ने मुहर लगा कर दो करोड़ रुपए भी जारी कर दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि बहुत जल्द ही आवासों का निर्माण हो जाएगा और एक बेहतर व्यवस्था बन जाएगी।
इनके लिए आवासों का होगा निर्माण
पीडब्ल्यूडी भवन खंड के एई राकेश कुमार सिंह व साइट इंजीनियर आरपी चौधरी की टीम अनुसार तहसील परिसर में एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक व कार्यालय सहायकों के लिए आवास का निर्माण किया जाना है। साथ ही आवासीय परिसर की चारदीवारी के अलावा अन्य मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी।
जल्द शुरू हो जाएगी आगे की प्रक्रिया
पीडब्ल्यूडी खंड के सहायक अभियंता अखिलेश सिंह ने बताया कि रुधौली तहसील परिसर में आवास निर्माण के लिए प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। बहुत जल्द ही निर्माण की आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment