बस्ती। सीटू से संबद्ध मिड डे मील रसोइया कर्मचारी यूनियन के मंडल बस्ती की तीनो जिला कमेटियों की संयुक्त बैठक 09 नवंबर को प्रेस क्लब भवन में आहूत किया गया है। संयुक्त बैठक में यूनियन की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कामरेड हिमी ठाकुर वो प्रदेश अध्यक्ष कामरेड के के तिवारी भागीदारी करेंगे।
बैठक में छात्र संख्या के बहाने परिषदीय विद्यालयों को प्रदेश सरकार द्वारा मर्जर करने, मिड डे मील की व्यवस्था का निजीकरण किए जाने आदि सहित चंद्रावती केस में माननीय उच्च न्यायालय के फैसले के अनुरूप न्यूनतम वेतन दिए जाने,12 माह का मानदेय दिए जाने, पेंशन, बीमा, मृतक आश्रित आदि हित लाभ दिए जाने, पाल्य वी नवीनी करण समाप्त किए जाने आदि समस्याओं के साथ ही सांगठनिक मजबूती और लगातार चल रहे आंदोलन को आगे बढ़ाने की रणनीति पर विचार किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment