<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, November 13, 2024

रेल सुरक्षा में सराहनीय कार्य के लिए 04 कर्मचारी ‘मैन ऑफ द मंथ‘ घोषित

 गोरखपुर। महाप्रबन्धक, पूर्वाेत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर के नेतृत्व में पूर्वाेत्तर रेलवे पर यात्रियों की सुरक्षा एवं रेल संरक्षा के क्षेत्र में अनेक प्रभावी कदम उठाये गये है। महाप्रबन्धक सुश्री माथुर ने महाप्रबन्धक सभाकक्ष में 04 कर्मचारियों को संरक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए ‘मैन ऑफ द मंथ‘ घोषित कर नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं में लखनऊ मंडल के परिचालन विभाग में काटावाला के पद पर कार्यरत गौरव कुमार ने 25 मई, 2024 को गाड़ी संख्या-25551 को ऑफ साइड पास करते समय देखा कि इंजन से तीसरे कोच के प्रसाधन का चौम्बर प्लेटफार्म से टकरा रहा था, जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। श्री कुमार ने अविलम्ब इसकी सूचना गाड़ी नियंत्रण कक्ष/लखनऊ जं. एवं स्टेशन अधीक्षक/गोविन्दनगर को दिया, जिससे एक सम्भावित दुर्घटना को घटित होने से बचाया गया।  


वाराणसी मंडल के हरदतपुर रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर के पद पर कार्यरत दिव्य प्रकाश ने 06 मई, 2024 को कार्य के दौरान 23.20 बजे थ्रू पास हो रही गाड़ी संख्या-12581 में देखा कि पिछले ट्राली में ब्रेक बाइंडिंग के कारण चक्का पूरी तरह लाल हो गया है। श्री प्रकाश ने तत्काल इसकी सूचना लोको पायलट एवं ट्रेन मैनेजर को दिया एवं गाड़ी को रूकवाया गया, जिससे ट्रेन की संरक्षा सुनिश्चित हुई। 

वाराणसी मंडल के इंजीनियरिंग विभाग में गैंग संख्या-01 सीए में की-मैन के पद पर कार्यरत गौतम राय ने 11 नवम्बर, 2024 को छपरा-गौतमस्थान के मध्य किमी. 05/31-5/33 पर रेल फ्रैक्चर को देखा एवं अविलम्ब बचाव कर संरक्षा एवं सुरक्षा को सुनिश्चित किया। श्री राय से तत्परता से ट्रेन की संरक्षा सुनिश्चित हुई। 

इज्जतनगर मंडल के कानपुर अनवरगंज में ट्रैकमेन्टेनर के पद पर कार्यरत जितेन्द्र कुमार ने 11 18 मई, 2024 को पेट्रोलिंग कार्य के दौरान किमी. 18/0 से 20/0 के मध्य ओ.एच.ई. का तार टूटा हुआ देखा। त्वरित कार्यवाही करते हुए सीनियर सेक्शन इंजीनियर/रेलपथ/कानपुर अनवरगंज को सूचित किया, श्री कुमार के कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने के कारण संरक्षा सुदृढ़ हुई। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages