<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

.com/img/a/

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, November 14, 2024

demo-image

किसानों के लिए विलम्ब से बुवाई हेतु वरदान साबित होगी गेंहूँ की बीज प्रजाति एच0डी0-3271

IMG_20230106_105716_627%20(1)

बस्ती। बस्ती मण्डल के जनपद बस्ती एवं संतकबीर नगर में गन्ने का क्षेत्रफल लगभग 66000 हेक्टेयर है। उक्त जानकारी देते हुए संयुक्त निदेशक कृषि ए.सी. तिवारी ने बताया कि पेड़ी गन्ने की कटाई एवं जनपद सिद्वार्थनगर में कालानमक धान की दिसम्बर तक कटाई हो पाती है, परन्तु मण्डल के जनपदों में दिसम्बर में विलम्ब से बुवाई हेतु कोई गेहूॅ की प्रजाति कृषकों को उपलब्ध नहीं हो पाती हैं, जिसके कारण समय से माह नवम्बर में बुवाई की जाने वाली गेहूॅ की प्रजातियों अथवा अपने उत्पादित बीज की बुवाई माह दिसम्बर में करते हैं, जिससे कल्ले कब निकलने तथा अप्रैल में पछुवा हवा चलने से विलम्ब में बुवाई की गयी गेंहॅू की फसल जल्दी पक जाती है, जिससे दाने पतले हो जाते है तथा उत्पादन में 10 से 15 कुन्टल प्रति हे0 की कमी आ जाती हैं।
उन्होने बताया कि उनके व्यक्तिगत प्रयास से आईएआरआई के पूर्व निदेशक से वार्ता कर माह दिसम्बर से 15 जनवरी तक विलम्ब से बुवाई की जाने वाली 3 साल के अन्दर अधिसूचित गेहंूॅ की अभिजनक बीज प्रजाति एच0डी0-3271 की बुवाई बस्ती एवं सिद्वार्थनगर के राजकीय बीज प्रक्षेत्रों पर बीज सम्बर्धन का कार्य हेतु 12 कुन्टल बीज मॅंगाया जा रहा हैं, जिससे आधारीय एवं प्रमाणित बीज के रूप में तैयार कर विलम्ब से बुवाई हेतु कृषकांे को उपलब्ध हो सकेगा। इसका उत्पादन क्षमता 50 कुन्टल प्रति हेक्टेयर तक हैं, जो किसानों के लिए विलम्ब से बुवाई हेतु वरदान साबित होगी। इसके अतिरिक्त सिंचित क्षेत्र में समय से बुवाई हेतु प्।त्प् से एच0डी0-3086 के 10 कुन्टल अभिजनक बीज राजकीय प्रक्षेत्रों पर बीज सम्बर्धन करने हेतु मगाया जा रहा हैं, जिसे आधारीय एवं प्रमाणित बीज के रूप में कृषकों को उपलब्ध कराया जायेगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages