लखनऊ। ‘स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत मिशन’ के अन्तर्गत सम्पूर्ण भारतीय रेल पर 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक ‘स्वच्छता पखवाड़ा-2024’ विशेष स्वच्छता अभियान 4.0 मनाया जा रहा है।
इसी परिप्रेक्ष्य में मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में आज मण्डल के लखनऊ जं0, ऐशबाग, बादशाहनगर, गोण्डा, मनकापुर, बस्ती, खलीलाबाद एवं स्टेशनों पर “Say No to Single Use Plastic” दिवस के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर मंडल के स्टेशनों पर प्लास्टिक बोतल क्रशिंग मशीनों के रखरखाव/कार्य की समीक्षा की गई। यात्रियों को ’सिंगल यूज प्लास्टिक’ के निषेध हेतु जागरूक किया गया। स्टेशन पर उत्पन्न प्लास्टिक कचरे का आकलन किया गया तथा उचित स्थान पर डिस्पोजल कराया गया। वेंडर्स को खानपान स्टॉल पर ’सिंगल यूज प्लास्टिक’ का प्रयोग न करने हेतु जागरूक किया गया। रेलवे स्टेशनों पर एकल उपयोग प्लास्टिक पर प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर स्टालों पर जुर्माने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान में स्टेशनों पर यात्रियों को कपड़े के बने थैले वितरित किये गये। ’सिंगल यूज प्लास्टिक’ से होने वाले दुष्प्रभाव से पर्यावरण संरक्षण की ओर हम सबको कदम बढ़ाना होगा। इसमें सिंगल यूज प्लास्टिक का अंधाधुंध प्रयोग सबसे बड़ा कारण है। 'सिंगल यूज प्लास्टिक’ न केवल वर्तमान में प्रदूषण का कारण बनता है बल्कि अगले कई सौ सालों तक इसका दुष्प्रभाव रहता है। इसलिए हम सभी को मिलकर सामूहिक प्रयास करते हुए ’सिंगल यूज प्लास्टिक’ के प्रयोग से परहेज करना चाहिए।
मण्डल में आम जन-मानस में सफाई संबंधी जागरुकता के प्रचार-प्रसार की दृष्टि से स्टेशनों तथा रेलवे परिसरों में गंदगी फैलने से होने वाले नुकसान को यात्री जनों एवं आम जनमानस तक उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से संदेश पहुॅंचाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान स्टेशन परिसर में पोस्टर/बैनर एवं सोशल मीडिया के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता फैलायी जा रही है। “स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत 15 अक्टूबर को ’’समीक्षा एवं स्वच्छ जागरूकता रैली’’ दिवस के रूप में मनाया जायेगा।
No comments:
Post a Comment