बस्ती। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में चल रहे दो दिवसीय कला, क्राफ्ट, संस्कृति महोत्सव व प्रदर्शनी का समापन गुरुवार को हुआ। अन्तिम दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि डॉ रमा शर्मा और प्रकाश चौबे द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। डायट स्टाफ द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया तथा महोत्सव के नोडल प्रवक्ता डॉ गोविंद प्रसाद ने अपनी स्वरचित पुस्तक अतिथियों को भेंट किया। पेंटिंग, मूर्तिकला, क्राफ्ट, वाल पेंटिंग, गीत, नुक्कड़, नाटक, पारंपरिक नृत्य कला, पपेट शो, अभिनय रंगमंच, काव्य पाठ, कलात्मक शिक्षण विधि आदि विभिन्न प्रकार की कलात्मक, रचनात्मक, गतिविधियों में शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। विभिन्न प्रकार की विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। डॉ रमा शर्मा और प्रकाश चौबे ने शिक्षकों को विभिन्न प्रकार की कला, क्राफ्ट और संस्कृति के बारे में जानकारी दिया। नोडल प्रवक्ता डॉ गोविंद प्रसाद ने बताया कि पढ़ाई के साथ कला, संगीत इत्यादि में रुचि लेने वाले सरकारी विद्यालयों के शिक्षक व छात्र- छात्राओं में सांस्कृतिक विरासत एवं कला विविधता के प्रति जागरूकता एवं व्यवसायिक कौशल के प्रोत्साहन हेतु जनपद स्तरीय कला उत्सव का आयोजन किया गया है। सह नोडल प्रवक्ता डॉ रविनाथ और वर्षा पटेल ने बताया कि इस तरह का आयोजन परिषदीय विद्यालयों में नामांकन, ठहराव और गुणवत्ता बढ़ाने के लिए अति आवश्यक है।
इस अवसर पर कार्यक्रम के सफल आयोजन में डायट प्रवक्ता वन्दना चौधरी, अलीउद्दीन खान, कल्याण पाण्डेय, सरिता चौधरी, शशि दर्शन, अमन सेन तथा डीएलएड प्रशिक्षुओं विवेक शर्मा, संदीप यादव, नागेश, विनोद चौधरी, ईशा श्रीवास्तव, राखी पाण्डेय, आकृति, वीरेंद्र, उदय, धर्मेंद्र यादव ने सहयोग प्रदान किया।
No comments:
Post a Comment