एएसपी ओम प्रकाश सिंह ने दिया आवश्यक दिशा निर्देश
बस्ती। अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह द्वारा मेला/प्रतिमा विसर्जन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस लाईन सभागार में ब्रीफिंग किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में समस्त क्षेत्राधिकारीगण की उपस्थिति में मेला एवं प्रतिमा विसर्जन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस लाईन सभागार में ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगण को ब्रीफिंग करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। सभी को अपने अपने ड्यूटी स्थल पर मौजूद रहकर सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने हेतु, महिलाओं, वृद्धों एवं बच्चों के साथ सहानुभूति पूर्वक व्यवहार करने, मार्ग में पड़ने वाले पूजा स्थल पर निगरानी रखते हुए तत्परता से ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया।
विसर्जन घाट पर फ्लड पीएससी एवं पीएसी की कंपनी तथा एनडीआरएफ की टीम विसर्जन के लिए मौजूद रहेंगी। फायर टेंडर की व्यवस्था, खोया पाया केंद्र, एंबुलेंस एवं चिकित्सा की सुविधा की गई है। अमहट घाट पर मेला कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। सीसीटीवी कैमरे एवं ड्रोन कैमरे के माध्यम से इसकी निगरानी की जाएगी।
No comments:
Post a Comment