बस्ती। भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के मण्डल अध्यक्ष नागेश प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री, मण्डलायुक्त, और प्रमुख सचिव को पत्र देकर अधीक्षण अभियन्ता राप्ती नहर निर्माण मण्डल-2 आनन्द कुमार आनन्द द्वारा आमंत्रित निविदा सूचना संख्या 1,2,3,4 एवं 5/2024-25 में किये जा रहे भ्रष्टाचार के मामले की जांच कराते हुये प्रभावी कार्रवाई कह माग किया है।
भेजे पत्र में नागेश प्रताप सिंह ने कहा है कि अधीक्षण अभियंता राप्ती नहर निर्माण मंडल आनन्द कुमार आनन्द द्वारा द्वारा आमंत्रित निविदा सुचना संख्या 1,2,3,4 एवं 5/2024-25 विभिन्न कार्यों की लगभग 100 करोड़ की निविदाएँ आमंत्रित की गयी थी जिसमे प्रत्येक कार्याे पर लगभग 10-15 ठेकेदारों ने निविदा में प्रतिभाग किया था लेकिन अधीक्षण अभियंता द्वारा मनमानी पूर्ण तरीके से प्रत्येक लाट पर 2 या 3 ठेकेदारों की निविदाये पात्र की गयी है। इससे यह प्रतीत होता है की इनके द्वारा बड़े पैमाने पर धनउगाही करके अपने चहेते ठेकेदारों को निविदा दे दी गयी है, यदि निविदा पारदर्शी ढंग से की जाती तो निविदा की दरें तुलनात्मक रूप से 20 से 25 प्रतिशत कम आती एवं लगभग 20 से 25 करोड़ राजकीय धन के दुरूपयोग होने से रोका जा सकता था। इनकी कार्य शैली से ठेकेदारों में आक्रोश है। उन्होने मांग किया है कि निविदा कि किसी गैर विभागीय अधिकारी से जाँच कराकर दोषी अधिकारियों, कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाय।
No comments:
Post a Comment